साधु-संतों और शास्त्रों का अनादर
यदि कोई व्यक्ति अपने घर में या जीवन में कई बार शास्त्रों का अनादर करता है या शास्त्रानुसार जीवन निर्वाह नहीं करता है, साधु संतों का अनादर करता है तो उससे लक्ष्मी जी दूर हो जाती हैं।सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सोने से
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार सूर्योदय के बाद उठना और सूर्यास्त के समय सोना माता लक्ष्मी को नाराज कर देता है। ऐसी प्रवृत्ति के लोगों का जीवन अव्यवस्थित होता है और अक्सर इस तरह के लोग किसी ना किसी बीमारी से ग्रसित रहते हैं। इससे धन का नुकसान होता है।ब्रह्म महूर्त और संध्या समय में भोग-विलास
मान्यता है कि ब्रह्म मुहूर्त (सुबह 2 से 4) और संध्या समय में भोग विलास करने से भाग्य रूठ जाता है। शास्त्रों के अनुसार सुबह 2 से 4 और संध्याकाल का समय आराधना के लिए सबसे उचित समय होता है और जो व्यक्ति इस समय भोग विलास में लिप्त रहता है वह मरने के बाद तो नरक जाता ही है। जीवित रहने पर लक्ष्मी जी उसका साथ छोड़कर चली जाती हैं। ये भी पढ़ेंः Shani Vakri शनि जल्द चलेंगे उल्टी चाल, जानें 139 दिन किस पर रहेगी टेढ़ी नजर और किसको देंगे अकूत धन
प्रातः और सायंकाल में घर पर दीया ना जलाने से
वर्तमान में घर के आंगन या देहरी पर दीया जलाने की परंपरा लुप्त होती जा रही है। लेकिन धार्मिक ग्रंथों के अनुसार सुबह और शाम को घर में दीया न जलाया जाए तो लक्ष्मी जी नाराज हो जाती हैं और ऐसे व्यक्ति के घर का त्याग कर देती हैं।मैले कपड़े धारण करने से
यदि व्यक्ति जीवन में मैले कपड़ों को धारण करता है तो इस वजह से सामाजिक जीवन में तो उसको अपमानित होना ही पड़ता है, साथ ही साथ लक्ष्मी जी भी उससे दूर हो जाती हैं। ये भी पढ़ेंः Kamika Ekadashi: कब है कामिका एकादशी, इस रात दीपदान का पूरा बखान चित्रगुप्त के वश में भी नहीं