मान्यता के अनुसार, शादी के लिए शुभ मुहूर्त तुलसी विवाह के दिन से ही शुरू हो जाते हैं। तुलसी विवाह का दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के आशीर्वाद के लिए विशेष माना जाता है।
माना जाता है कि तुलसी विवाह के दिन शुभ मुहूर्त में पवित्र रूप से पति पत्नी को साथ नदी में स्नान करना चाहिए। स्नान के बाद तुलसी के पत्ते तोड़कर शुद्ध जल में मिलाने चाहिए। फिर उस जल को पूरे घर में छिड़कना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से पति पत्नी के बीच हमेशा प्रेम भाव बना रहता है।
वहीं यदि पति पत्नी के बीच लगातार किसी न किसी बात पर मनमुटाव बना रहता है और बात झगड़े तक आ जाती है, तो ऐसे में तुलसी जी को लाल चुनरी पहनानी चाहिए और अगले दिन उस चुनरी को किसी विवाहिता को दान कर देना चाहिए। मान्यता के अनुसार ऐसा करने से आपसी समस्त मनमुटाव दूर होने के साथ ही रिश्ते में मजबूती आती है।