शुभ विक्रम संवत् : 2076
संवत्सर का नाम : परिधावी
शाके संवत् : 1941
हिजरी संवत् : 1441,
मु.मास: सफर: 16
अयन : दक्षिणायन
ऋतु : शरद्
मास : कार्तिक
पक्ष : कृष्ण
आज की तिथि (today’s date)
द्वितीया भद्रा संज्ञक तिथि अन्तरात्रि 5.45 तक है। इसके बाद तृतीया जया संज्ञक तिथि प्रारंभ हो जाएगी। द्वितीया तिथि में यथा आवश्यक समस्त शुभ व मांगलिक कार्य, विवाह, जनेऊ, प्रतिष्ठा, वास्तु (घर), यात्रा, प्रवेश, अलंकार व कला संबंधी कार्य शुभ व सिद्ध होते हैं।
आज का नक्षत्र (Today’s constellation)
तृतीया जया संज्ञक तिथि सम्पूर्ण दिवारात्रि है। तृतीया तिथि में अन्नप्राशन, गानविद्या, सीमन्तकर्म, चित्रकारी और द्वितीया तिथि में कथित समस्त कार्य यथा विवाह, जनेऊ, गृहारम्भ, प्रवेश, यात्रा, प्रतिष्ठा व अलंकारादिक कार्य शुभ व सिद्ध होते हैं।
आज का योग (Today’s sum)
भरणी ‘उग्र व अधोमुख’ संज्ञक नक्षत्र दोपहर बाद 2.21 तक, तदुपरान्त कृतिका ‘मिश्र व अधोमुख’ संज्ञक नक्षत्र है। भरणी नक्षत्र में साहस, दारूण, कठिन कार्य, शत्रुनाश, कुआ व कृषि सम्बंधी कार्य और कृतिका में सभा-साहस, विवाह, सगाई व रोका आदि के कार्य करने योग्य हैं।
आज का विशिष्ट योग (Today’s Special Sum)
दोपहर बाद 2.21 से सर्वार्थसिद्धि नामक योग तथा इससे पूर्व सूर्योदय से दोपहर बाद 2.21 तक राजयोग नामक शुभ योग है, जो धार्मिक कार्यों में शुभ होता है।
करण: वणिज नामकरण सायं 6.17 तक, इसके बाद भद्रा प्रारंभ हो जाएगी। वैसे भद्रा स्वर्ग लोक की है, जो शुभ ही मानी गई है।
आज का शुभ मुहूर्त (Today’s auspicious time)
उपर्युक्त शुभाशुभ समय, तिथि, वार, नक्षत्र व योगानुसार आज कृतिका नक्षत्र में यथाआवश्यक सगाई व रोका आदि के शुभ मुहूर्त हैं।
आज के श्रेष्ठ चौघड़िए (Today’s Best Choghadiye)
आज सूर्योदय से प्रात: 9.21 तक लाभ व अमृत, पूर्वाह्न 10.47 से दोपहर 12.13 तक शुभ तथा अपराह्न 3.04 से सूर्यास्त तक चर व लाभ के श्रेष्ठ चौघडि़ए हैं, जो आवश्यक शुभ कार्यारंभ के लिए अत्युत्तम हैं। बुधवार को अभिजित नामक मुहूर्त शुभ कार्यों में वर्जित माना गया है।
चन्द्रमा की स्थिति (Moon position)
चन्द्रमा रात्रि 8.46 तक मेष राशि में, इसके बाद वृष राशि में रहेगा।
आज का दिशाशूल (Today’s direction)
बुधवार को उत्तर दिशा की यात्रा में दिशाशूल रहता है। चन्द्र स्थिति के अनुसार पूर्व व दक्षिण दिशा की यात्रा लाभदायक व शुभप्रद है।
आज का राहुकाल (Today’s rahukal)
दोपहर 12.00 से दोपहर बाद 1.30 बजे तक राहुकाल वेला में शुभकार्यारम्भ यथासंभव वर्जित रखना हितकर है।
आज जन्म लेने वाले बच्चे का नामकरण (Naming of child born today)
आज जन्म लेने वाले बच्चों के नाम (ले,लो,अ,इ,उ) आदि अक्षरों पर रखे जा सकते हैं। रात्रि 8.46 तक जन्मे जातकों की जन्म राशि मेष व इसके बाद जन्मे जातकों की जन्म राशि वृष है। इनका जन्म स्वर्णपाद से है, जो कुछ कष्टकारक है। सामान्यत: ये जातक कुछ कम बोलने वाले, पर दीर्घायु, कामलोलुप, अपनी धुन में रहने वाले पर देखने में भव्य लगते हैं। इनका भाग्योदय लगभग 28 वर्ष की आयु के आस-पास होता है। मेष राशि वाले जातकों का रुका हुआ पैसा आएगा।