बता दें कि, बुधवार को शहर की पुरानी नगर पालिका के सामने स्थित गुलमोहर का एक पेड़ भरभराकर गिर गया। इस दौरान मार्ग से गुजर रही एक महिला पेड़ की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, एक युवक घायल हुआ है। हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज घटना स्थल के पास स्थित एक दुकान से सामने आया है। सीसीटीवी देखकर हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
रौंगटे खड़े कर देगा हादसे का CCTV
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, साथ ही घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। यह भी पढ़ें- Weather Update : कड़ाके की ठंड के बीच 10 जिलों के लिए जारी हुआ ओले-बारिश का अलर्ट, स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव