धार

नहरों के कमांड क्षेत्र में होगा जल उपभोक्ता संस्थाओं का गठन

चुनाव कार्यक्रम घोषित

धारFeb 26, 2022 / 10:48 pm

shyam awasthi

लंबे समय से नहर के संचालन को लेकर जो गतिरोध चलता रहा है । इन जल उपभोक्ता संस्थाओं के निर्वाचन के बाद नहर के जल संचालन को लेकर होने वाली दिक्कत है खत्म हो जाएगी

मनावर . ओंकारेश्वर परियोजना की तृतीय चरण एवं चतुर्थ चरण की समूह 1 समूह 2 नहरों के कमांड क्षेत्र के अंतर्गत जल उपभोक्ता संस्थाओं के गठन के निर्देश नर्मदा विकास प्राधिकरण मध्यप्रदेश शासन ने दिए हैं। इसके अनुसार निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किया गया है । इन निर्देशों के पालन में कार्यपालन यंत्री नर्मदा विकास संभाग क्रमांक 30 मनावर द्वारा दोनों परियोजना के क्रमश 28 एवं 15 जल उपभोक्ता संस्थाओं का गठन के लिए निर्वाचन कार्यक्रम कलेक्टर धार से अनुमोदन करवाया गया है ।
नामांकन 3 को
मध्य प्रदेश सिंचाई प्रबंधन में किसानों की भागीदारी अधिनियम 1999 के अंतर्गत उपभोक्ता संस्थाओं के गठन की प्रक्रिया 2 मार्च को प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के सदस्यों का पद्मावती का लॉटरी द्वारा निर्धारण किया जाएगा एवं 3 मार्च को संस्थाओं का अंकन एवं अन्य प्रक्रिया की जाकर 18 अप्रैल को निर्वाचन नामावली का प्रकाशन किया जाएगा तथा 27 अप्रैल से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे ।
3 मई तक नाम निर्देशन पत्र भरने की अंतिम तिथि होगी एवं 10 मई को नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी तथा 16 मई को निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची जारी कर 23 मई को मतदान कराया जाएगा । 25 मई को मतगणना का सारणी कारण कर परिणामों की घोषणा की जाएगी । निर्वाचन कार्यक्रम सभी प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में सूचित किया जा रहा है ।समितियां करेंगी जल वितरण
कार्यपालन यंत्री नर्मदा विकास संभाग क्र.30 आरपी उइके ने बताया कि लंबे समय से नहर के संचालन को लेकर जो गतिरोध चलता रहा है । इन जल उपभोक्ता संस्थाओं के निर्वाचन के बाद नहर के जल संचालन को लेकर होने वाली दिक्कत है खत्म हो जाएगी क्योंकि नहरों द्वारा जल वितरण से लेकर संधारण तक के कार्य जल उपभोक्ता समितियों के द्वारा किया जाएगा।
चतुर्थ चरण अंडरग्राउंड पाइप लाइन नहर।

Hindi News / Dhar / नहरों के कमांड क्षेत्र में होगा जल उपभोक्ता संस्थाओं का गठन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.