प्राप्त जानकारी के अनुसार, गंधवानी के ग्राम पानवा में रहने वाली आदिवासी महिला का अपने पति के विवाद हो गया था, जिसे लेकर समाज के लोगों की पंचायत बैठी थी। ये लोग गंधवानी के पास रेत गोडाउन पर बैठकर बातचीत कर रहे थे। मामला सुझलते सुलझते अचानक बिगड़ गया, जिसमें कहासुनी के बीच ससुराल पक्ष के लोगों ने उत्तेजित होकर मारपीट शुरु कर दी। सिंघाना रोड चौपाटी पर महिला को थप्पड़ मारते हुए लाए, उसे उठाकर साथ ले गए।
भीड़ देखती रही तमाश, नहीं आया कोई बचाने
महिला के साथ हुई मारपीट की घटना को चौपाटी पर बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने देखा। लेकिन किसी ने भी महिला के साथ होती मारपीट का विरोध तक नहीं किया। क्षेत्र में महिलाओं के साथ इस प्रकार की ज्यादती की घटनाएं लगातार सामने आती रहती हैं। इससे पहले भी एक महिला के साथ इसी तरह उसके रिश्तेदारों द्वारा मारपीट की थी। बता दें, गंधवानी क्षेत्र नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का गृह इलाका है, यहां वो चार बार से विधायक भी हैं। यह भी पढ़ें- महिलाओं के साथ बेरहमी से मारपीट, भाजपा नेत्री के पति और भतीजे ने पीटा, वायरल हुआ वीडियो