script“क्या चिड़िया हमारे बच्चों की रक्षा करेगी?” फ्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron के इस सवाल पर Elon Musk ने दिया यह जवाब | "Will the bird protect our children?", asks Macron, Musk replies | Patrika News
विदेश

“क्या चिड़िया हमारे बच्चों की रक्षा करेगी?” फ्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron के इस सवाल पर Elon Musk ने दिया यह जवाब

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने हाल ही में एलन मस्क से एक दिलचस्प सवाल किया। आइए जानते हैं इसके जवाब में ट्विटर के नए मालिक ने क्या कहा।

Nov 11, 2022 / 03:37 pm

Tanay Mishra

emmanuel_macron_and_elon_musk.jpg

Emmanuel Macron & Elon Musk

फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने छोटे बच्चों को इंटरनेट पर आपत्तिजनक और नुकसानदायक सामग्री से बचाने और इन्हें इंटरनेट से हटाने के लिए गुरुवार की शाम एक नई पहल की शुरुआत की। चिल्ड्रन ऑनलाइन प्रोटेक्शन लैबोरेट्री (Children Online Protection Laboratory) ने नाम से शुरू की गई इस पहल के माध्यम से इंटरनेट पर छोटे बच्चों की आपत्तिजनक और नुकसानदायक सामग्री से बचाव के अलावा ऑनलाइन सेक्सुअल प्रिडेटर्स, धमकाने वाले लोगों की पहचान और इससे बच्चों को सुरक्षित रखने का का काम भी किया जाएगा। फ्रांस के राष्ट्रपति ने इसकी जानकारी दी।


कौन-कौन हैं इस पहल में अभी शामिल?

चिल्ड्रन ऑनलाइन प्रोटेक्शन लैबोरेट्री में फ्रांस के साथ इस समय न्यूज़ीलैंड (New Zealand), एस्टोनिया (Estonia), गूगल (Google) और इसकी दूसरी सर्विसेज़ की कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) , फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) और वॉट्सऐप (WhatsApp) की कंपनी मेटा (Meta), ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न (Amazon), वीडियो होस्टिंग वेबसाइट डेलीमोशन (Dailymotion), फोटो शेयरिंग मैसेंजर स्नैपचैट (Snapchat), कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft), वीडियो शेयरिंग प्लेफॉर्म टिकटॉक (TikTok) और फ्रांसीसी सर्च इंजन क्वांट (Qwant) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

US Midterm Elections: भारतीय मूल की 23 वर्षीय Nabeela Syed ने अमरीका में रचा इतिहास

“क्या चिड़िया हमारे बच्चों की रक्षा करेगी?”

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने इस बारे में ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) से ट्वीट करते हुए पूछा, “क्या चिड़िया हमारे बच्चों की रक्षा करेगी?”
इसका मतलब है कि इस चिल्ड्रन ऑनलाइन प्रोटेक्शन लैबोरेट्री की पहल में क्या ट्विटर भी शामिल होगा?

 

https://twitter.com/elonmusk?ref_src=twsrc%5Etfw

क्या दिया मस्क ने जवाब?

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के इस सवाल के जवाब में मस्क ने लिखा, “बिलकुल।”

https://twitter.com/elonmusk/status/1590969786376544259?ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

“भारत है अमरीका का बहुत ज़रूरी साथी”, जानिए किस अमरीकी अधिकारी ने और क्यों कहा ऐसा

Hindi News / world / “क्या चिड़िया हमारे बच्चों की रक्षा करेगी?” फ्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron के इस सवाल पर Elon Musk ने दिया यह जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो