धार

लंका दहन स्वरूप में खेड़ापति हनुमान ने दिए दर्शन, सिद्धेश्वर में आकर्षक श्रंगार

– धूमधाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सव, मंदिरों में दर्शन के लिए लगी कतारें- खेड़ापति हनुमान मंदिर परिसर में सात दिवसीय मेले की शुरूआत

धारApr 16, 2022 / 08:27 pm

amit mandloi

लंका दहन स्वरूप में खेड़ापति हनुमान ने दिए दर्शन, सिद्धेश्वर में आकर्षक श्रंगार

धार.
शहर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों में भगवान हनुमान जी महाराज का आकर्षक श्रंगार कर अभिषेक व पूजन किया गया। इसके बाद महाआरती हुई। दिनभर मंदिरों में दर्शन-पूजन का दौर चलता रहा। इधर खेड़ापति हनुमान मंदिर में हनुमान जी महाराज का श्रंगार लंका दहन कर विश्राम करते हुए किया गया। इस मनमोहक श्रंगार के दर्शन के लिए दिनभर लोगों का तांता लगा रहा। प्रसिद्ध सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में सुबह अभिषेक कर बाबा का श्रंगार किया गया। सिद्धेश्वर हनुमान का इस बार का श्रंगार सिना चिर कर श्रीराम दर्शन करवाते हुए किया गया था। सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर से लोगों का सीधा जुड़ाव है। दिनभर भक्तों की आवाजाही चलती रही।
सात दिवसीय मेले की शुरूआत

इधर खेड़ापति हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के साथ ही सात दिवसीय मेले की शुरूआत भी हुई। भगवान सत्यनारायण की कथा के साथ मेले की शुरूआत की गई। दूसरे दिन १७ अप्रैल को ब्रह्माणी लोक कला मंडल उज्जैन अपनी प्रस्तुति देगा। १८ अप्रैल को रॉकोन ग्रुप धार की प्रस्तुति रेगी। १९ अप्रैल को सुंदरकांड प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। २० अप्रैल को श्याम कीर्तन व २१ अप्रैल को भजन संध्या का आयोजन रखा है। जबकि अंतिम दिन २२ अप्रैल को कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।
आस्था का सैलाब उमडा
कुक्षी.
पुलिस थाना के पीछे सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में भंडारे में आस्था का सैलाब उमडा। मंदिर का आकर्षक शृंगार किया गया एवं महाआरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया ।
तालनपुर में स्थित अति प्राचीन एव चमत्कारी श्री गणेश हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजन समिति के समरथ गुप्ता एवं सुरेश तांतेड ने बताया की तीर्थ पर विगत 30 वर्षों से हनुमान जन्मोत्सव पर भंडारा आयोजित किया जाता है ।

Hindi News / Dhar / लंका दहन स्वरूप में खेड़ापति हनुमान ने दिए दर्शन, सिद्धेश्वर में आकर्षक श्रंगार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.