किन्नरों की यात्रा शहर के जिन जिन इलाको से गुजरा वहां कुछ देर के लिए मानो यातायात ही थम गई हो। लोगों की भीड़ किन्नरों के डांस को देखने के लिए रुक गए। किन्नरों के डांस के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर भी खासा वायरल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें- कोरोना के नए वेरिएंट की आहट से पहले अलर्ट पर सरकार, ये है मध्य प्रदेश की तैयारी
वायरल हो रहा किन्नरों के डांस की वीडियो
मौका था नगर में विगत दिवस से चल रहे आयोजित अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन का, जहां गुरुवार के दिन को निकली शोभायात्रा में देशभर से सेकड़ों की संख्या में किन्नर यात्रा में शामिल होने धामनोद पहुंचे। दोपहर 12 बजे जनता जिनिंग से शोभायात्रा निकली जो पुराने बस स्टैंड से होते हुए देवी जी के मंदिर तक पहुंची। इस शोभायात्रा को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग किन्नरों का डांस देखने और साथ ही साथ उनका आशीर्वाद लेने के लिए भी उमड़ पड़े।