नर्मदा तटीय क्षेत्र ग्राम रतवा में इस तरह चलता है अवैध खनन।फाइल फोटो
मनावर. नर्मदा बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने आवेदन एसडीएम मनावर को सौपा। जिसमें उन्होंने कहा है कि सरदार सरोवर परियोजना की डूब क्षेत्र में भूअर्जित शासकीय भूमि में सरदार सरोवर बांध के जल संग्रहण क्षेत्र में रेत माफियाओं द्वारा अवैध रेत खनन का कार्य किया जा रहा है ,जो पूर्ण रूप से गैरकानूनी है । इस खनन के चलते नर्मदा के पानी, नदी ,बांध ,मछली ,खेती पर एवं पर्यावरण तथा आजीविका पर गंभीर असर पड़ रहा है । इस बारे में पूर्व में भी कई पत्र आवेदन अधिकृत विभागों को देने के बावजूद आपके द्वारा कोई दखल नहीं की गई और दंडात्मक कानूनी कार्यवाही नहीं की जा रही है। नर्मदा बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को आवेदन दिया।
खनन में लिप्त वाहन करें राजसात
नर्मदा तटीय क्षेत्र में अवैध रेत खनन में लिप्त ट्रैक्टर वाहनों को राजसात कर ट्रैक्टर मालिकों पर आइपीसी की धारा 379 के तहत चोरी का प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। ग्राम उरदना के अलावा भी नर्मदा तटीय क्षेत्र के कई गांव में खुलेआम रात-दिन रेत का अवैध खनन कर परिवहन का कार्य बदस्तूर चल रहा है । नर्मदा तटीय क्षेत्र ग्राम रतवा में अवैध खनन चलता है । धरमपुरी तहसील के ग्राम गुलाटी की महिलाओं ने नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर से शिकायत की है कि रात में अवैध रेत खनन में लगे लोडेड ट्रैक्टर, डंपर वाहनों की आवाज से रात भर वे लोग सो नहीं पाते एवं रेत खनन के कार्य में लगे मजदूर वर्ग शराब के नशे में रहते हैं ।