लोगों ने फोटो-वीडियो बनाए
•Jul 15, 2022 / 08:17 pm•
amit mandloi
धार-रिंगनोद.
यहां शुक्रवार दोपहर में सूरज के चारों ओर इंद्रधनुष गोलाकार में छा गया ।जिससे बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने देखा साथ ही कई लोगों ने इस अद्भुत नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में भी कैद कर लिया। इस सुंदर नजारे को शहर के अलग-अलग कोनों से पत्रिका पाठकों ने भी भेजाहै।
रिंगनोद के सुंदर नजारे को असलम खान ने कैद किया।
मांडू में सराय इको पाईंट का नजारा विष्णु यादव ने भेजा।
मंदिर के उपर का भी नजारा सुंदर था इसे पाठक आशीष अग्रवाल ने भेजा।
प्राचीन किले के उपर जब इंद्रधुनष बना तो नजारा पाठक ऐश्वर्य मांडलिक ने कैद कर लिया।
Hindi News / Photo Gallery / Dhar / आसमान में ऐसा क्या नजर आया लोग उठे वाह….