इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस बीजेपी के नेता भी शामिल हुए। इसके अलावा इस प्रदर्शन में पीथमपुर बचाओ समिति, स्कूली बच्चे और पीथमपुर रक्षा समिति के लोग भी बड़ी संख्या में धरने में शामिल हुए। पीथमपुर बचाओ समिति एवं सर्व दल संगठन के लोगों ने शुक्रवार 3 जनवरी को पीथमपुर बंद का ऐलान भी किया है।
यह भी पढ़ें
खुशखबरी, इंदौर से बैंकॉक जाना आसान, शुरू होंगी दो इंटरनेशनल फ्लाइट्स, तीन देशों से कनेक्टिंग की तैयारी कचरे के दुष्प्रभावों पर जताई चिंता
स्थानीय नागरिकों ने जहरीले कचरे को पीथमपुर में नष्ट किए जाने से मनुष्यों और पर्यावरण पर दुष्प्रभावों की आशंका जताई है। प्रदेश सरकार ने इस कचरे के सुरक्षित निपटान के पक्के इंतजामों का भरोसा तो दिलाया है लेकिन, स्थानीय लोग लगातार कचरे को यहां न जलाने की मांग कर रहे हैं। भाजपा नेता संजय वैष्णव ने कहा कि कल स्थानीय विधायक और केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मिलेंगे। वह उनसे आग्रह करेंगे की कोर्ट में रिव्यू पिटीशन लगाकर बंजर जमीन में प्लांट स्थापित कर इस मामले का निपटारा किया जाए। यह भी पढ़ें
Bigg Boss 18 के घर में मचा घमासान; Chahat Pandey की मां ने अविनाश को दी धमकी, चिढ़ गई ईशा