scriptधारेश्वर अस्पताल का निलंबन यथावत,30 दिन में देना होगा प्रमाण पत्र | place, certificate will have to be given in 30 days | Patrika News
धार

धारेश्वर अस्पताल का निलंबन यथावत,30 दिन में देना होगा प्रमाण पत्र

लायसेंस निलंबन को किया था चैलेंज

धारSep 09, 2022 / 07:55 pm

amit mandloi

धारेश्वर अस्पताल का निलंबन यथावत,30 दिन में देना होगा प्रमाण पत्र

धारेश्वर अस्पताल का निलंबन यथावत,30 दिन में देना होगा प्रमाण पत्र

पत्रिका लगातार
धार.
धारेश्वर अस्पताल ने निलंबन और फायर सेफ्टी को लेकर न्यायालय की शरण ली थी। न्यायालय ने निलंबन पर सुनवाई खारिज करते हुए नगर पालिका को फायर सेफ्टी के मामले में निर्देश दिए है।

अस्पताल के संचालक राजीव सिह्ना ने न्यायालय की शरण ली थी। सिह्ना ने प्रीसिंपल सेकेट्री, हेल्थ डायरेक्टर,सीएमएचओ और मुख्य नगर पालिका को पार्टी बनाया था। सिह्ना ने सीएमएचओ द्वारा निलंबन की कार्रवाई और फायर एनओसी की बात कही थी। जिस पर न्यायालय ने नगर पालिका को 30 दिन में फायर एनओसी देने के निर्देश दिए है। सीएमएचओ शिरीष रघुवंशी नेे बताया निलंबन यथावत रहेगा।
ये था मामला

29 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने धारेश्वर अस्पताल का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में तमाम अनियमिताएं मिली थी। इसके बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने 15 दिन तक अस्पताल को निलंबत करते हुए सुधार के निर्देश दिए थे। विभाग को अस्पताल के पास फायर सेफ्टी प्रमाण पत्र नहीं था। इसके बाद स्वीकृत बेड से कम डाक्टर पाए गए थे।

15 दिन लाइसेंस सस्पेंड
निरीक्षण के बाद टीम की रिपोर्ट के आधार पर सीएमएचओ डॉ. रघुवंशी ने अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी कर 15 दिन के लिए अस्पताल का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है। इस अवधि में अस्पताल में नए मरीज भर्ती नहीं होंगे। सिर्फ इमरजेंसी ओपीडी संचालन करने की अनुमति रहेगी। साथ ही इस अवधि में अस्पताल प्रबंधन को व्यवस्थाएं भी सुधारना होगी।

– अस्पताल में स्वीकृत 50 बेड पर अनिवार्य डॉक्टर भी कम पाए गए। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में सिर्फ दो ही डॉक्टर मौजूद थे। नियमानुसार चिकित्सक उपलब्ध नहीं थे।
– रेसीडेंट चिकित्सक की जानकारी व रोस्टर भी टीम को निरीक्षण के दौरान नहीं मिला है।

धारेश्वर अस्पताल का निलंबन यथावत,30 दिन में देना होगा प्रमाण पत्र
धारेश्वर अस्पताल का निलंबन यथावत,30 दिन में देना होगा प्रमाण पत्र
धारेश्वर अस्पताल का निलंबन यथावत,30 दिन में देना होगा प्रमाण पत्र

Hindi News / Dhar / धारेश्वर अस्पताल का निलंबन यथावत,30 दिन में देना होगा प्रमाण पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो