पुलिस पड़ताल में पता चला है कि, हादसे का शिकार दोनों युवक ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए अपने अपने घरों से निकले थे, इसी दौरान रास्ते में हुए दर्दनाक हादसे में दोनों की मौत हो गई। सोमवार को पुलि द्वारा दोनों का पोस्टमार्टम कराकर शव उनके परिजन को सौंप दिये गए हैं। वहीं, पूरे मामले की जांच में गंधवानी पुलिस टीम जुट गई है। पुलिस ने पंचनामा बनाने के साथ ही टक्कर मारने वाले बलगर को जब्त कर थाने ले आई है।
यह भी पढ़ें- दो बाइकों के बीच आमने – सामने की जोरदार भिड़ंत, 2 युवकों की स्पॉट पर मौत, 1 गंभीर
इंदौर जाने के लिए निकले थे, बीच में हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, अजय शकलिया व जगन सिंह कनेश दोनों ही दोस्त इंदौर जाने के लिए रात के समय निकले थे। सीमेंट के बलगर वाहन क्रमांक एमपी-10 एच-1699 ने बाइक क्रमांक एमपी-09 एक्सएल-6533 को टक्कर मार दी थी। बलगर वाहन समीप में स्थित सागर सीमेंट फैक्ट्री से निकला ही था कि, कुछ दूरी पर उसने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। सीमेंट के बलगर की गति इतनी अधिक थी कि बाइक को टक्कर मारने से आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
यह भी पढ़ें- बीच सड़क पर युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल, अब पीड़ित की बहन ने लिया बड़ा एक्शन
मृतकों में एक पटवारी तो दूसरा जेल प्रहरी
हादसे का शिकार होकर जान गवाने वाले अजय शकलिया पटवारी के पद पर डिंडौरी जिले में पदस्थ थे। साथ ही, जगन सिंह इंदौर जेल में प्रहरी के पद पर पदस्थ थे। अजय कल रात में अपने दोस्त जगन सिंह के घर पर ही रुकने वाला था। आज सुबह अजय शकलिया को डिंडौरी के लिए निकलना था, इससे पहले ही वो हादसे का शिकार हो गए। थाना प्रभारी सुरेंद्रसिंह कनेश के अनुसार, हादसे के दौरान दोनों युवकों को सिर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल, कंटेनर जब्त कर वैधानिक कारर्वाई की जा रही है।