15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑॅनलाईन लॉटरी ९ सितंबर को

ऑॅनलाईन लॉटरी ९ सितंबर को

2 min read
Google source verification

धार

image

sarvagya purohit

Sep 09, 2019

Selection of District Malkhamb Training Center of Chhatarpur under Khelo India Scheme of Government of India

Selection of District Malkhamb Training Center of Chhatarpur under Khelo India Scheme of Government of India


धार.
निशुल्क शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत दूसरे चरण में ९ सितंबर को ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया होगी। सत्र २०१९-२० के लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने इस संबंध में पुन निर्देश डीईओ और डीपीसी को जारी किए गए है। इसके अंतर्गत निशुल्क प्रवेश के पहले चरण की प्रक्रिया के बाद रिक्त सीटों को भरने के लिए दूसरे चरण की प्रक्रिया आवेदन के रूप में गत दिनों शुरू की गई थी। इसके चलते पंजीकृत आवेदकों द्वारा दूसरे चरण में पसंद का स्कूल बताने के बाद ओटीपी के माध्यस से इसे पोर्टल पर अपडेट 5 सितंबर तक किया जा चुका है। इसके आवेदकों की ऑॅनलाईन लॉटरी ९ सितंबर को खोलकर स्कूलों को आवंटित किया जाएगा। आवंटित स्कूल में प्रवेश के लिए ९ से २० सितंबर तक संबंधित स्कूलों को प्रवेश की रिपोर्टिंग पोर्टळ पर दर्ज करानी होगी। राज्य शिक्षा केंद्र के एपीसी कमल ठाकुर ने बताया कि ऑॅनलाईन लॉटरी ९ सितंबर को खोलकर स्कूलों को आवंटित किया जाएगा। इसकी जानकारी जिले के सभी बीआरसी कार्यालय में दे दी गई। इसके साथ ही 9 सितंबर को लॉटरी खोलकर स्कूलों का आवंटन कर दिया जाएगा ताकि जल्द से जल्द विद्यार्थियों का एडमिशन प्रायवेट स्कूल में हो सकें।
---------


राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना एवं परशुराम युवा वाहिनी एक साथ मिलकर आरक्षण के लिए लड़ाई लड़ेगा
बदनावर.
आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने एवं एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना एवं श्री परशुराम युवा वाहिनी के पदाधिकारियों की बैठक हुई । कार्यक्रम में करणी सेना के जिला अध्यक्ष हर्षदीपसिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष कालूसिंह मकवाना, परशुराम युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष संजय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष यश उपाध्याय, तहसील अध्यक्ष धर्मेंद्र अग्निहोत्री, प्रेम नारायण शर्मा सहित बड़ी संख्या में करणी सेना परशुराम सेना के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में 15 सितंबर को इंदौर में होने वाली महा रैली एवं जनसभा में बड़ी से बड़ी संख्या में स्वर्ण समाज एवं पिछड़ा समाज को पहुंचने का आह्वान किया गया। चौहान ने बताया कि दिनांक 15 सितंबर को सुबह 8 बजे शासकीय नंदराम चोपड़ा पर सभी उपस्थित होंगे। जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने परशुराम युवा वाहिनी की तरफ से बदनावर तहसील से 10 गाड़ी ब्राह्मण समाज द्वारा ले जाने का लक्ष्य रखा। रेली व सभा में बदनावर विधानसभा से 25000 लोगों को ले जाने का लक्ष्य रखा गया। इस मौके पर गोपाल ठाकुर, विजय प्रताप चौहान, जितेंद्र शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, विनोद शर्मा, विजय शर्मा, अभिषेक गौर, लोकेश अग्निहोत्री, देवकीनंदन शास्त्री सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद थे। संचालन धर्मेंद्र अग्निहोत्री ने किया। आभार जितेंद्र शर्मा ने माना।