धार

एमपी के बड़े नेता के बयान से मची हलचल, बोले- ‘पार्टी में गुटबाजी का कैंसर…’

MP Politics: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी का कैंसर है। इसे खत्म करना होगा, नहीं तो हम खत्म हो जाएंगे।

धारJan 20, 2025 / 02:58 pm

Himanshu Singh

MP Politics: मध्यप्रदेश की राजनीति आए दिन किसी न किसी नेता के बयान से सुर्खियों में रहती है। इसी बीच पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का एक बयान चर्चाओं में आ गया है। जिसमें उन्होंने कह दिया है कि कांग्रेस में गुटबाजी का कैंसर है। ग्रुपिज्म के कैंसर को खत्म करना होगा नहीं तो हम खत्म हो जाएंगे। यह बयान पटवारी ने 27 जनवरी को महू में होने वाली जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली की तैयारियों को लेकर धार जिले में बैठक ली थी।

‘कांग्रेस में गुटबाजी का कैंसर’- जीतू पटवारी


पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने धार के धरमपुरी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस में एक कैंसर है। ग्रुपिज्म और गुटबाजी का। या तो इस गुटबाजी के कैंसर को खत्म करना पड़ेगा। या फिर हमें खत्म होना पड़ेगा। क्या करना चाहिए? अगर इस ग्रुपिज्म के कैंसर को हम खत्म नहीं करेंगे तो हम खत्म हो जाएंगे। तो मैंने निर्णय किया। मेरे पास आते हैं लोग, मैं भी नेता ही हूं।

बीजेपी ने पूछा कौन है गुटबाजी का कैंसर?


बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने जीतू पटवारी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस में अंतर्कलह जमकर चल रहा है। हम लगातार इन बातों को उठा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस इनका खंडन नहीं करती। जब कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने जीतू पटवारी पर निशाना साधा था। तब भी हमने सवाल उठाए थे, लेकिन पटवारी ने इन बातों का खंडन किया था। कमलनाथ से इसके खंडन का झूठा ट्वीट भी कराया गया। पार्टी में लगातार अंतर्कलह दिख रहा है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Dhar / एमपी के बड़े नेता के बयान से मची हलचल, बोले- ‘पार्टी में गुटबाजी का कैंसर…’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.