धार

एमपी के चार बच्चों की गुजरात में मौत, कार के अंदर दम घुटने से गई जान

MP News: मध्यप्रदेश के धार जिले के रहने वाले चार बच्चों की गुजरात में मौत हो गई है। बच्चे कार के अंदर लॉक हो गए थे। जिस वजह से यह घटना हुई।

धारNov 04, 2024 / 09:37 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश के धार जिले के रहने वाले एक ही परिवार के चार बच्चों की गुजरात में मौत हो गई है। यह हादसा तब हुआ चारों बच्चे कार खेल रहे थे। इसी दौरान कार का गेट लॉक कर दिया। जिसके बाद दम घुटने से बच्चों की मौत हो गई।
यह पूरा मामला गुजरा के अमरेली तालुका के रंधिया गांव का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बच्चों में से एक के हाथ कार की चाबी लग गई थी। जिससे बच्चों ने कार का गेट खोला और कार के अंदर खेलने लगे। कार अंदर से लॉक हो गई। शाम तक बच्चों पर किसी की नजर नहीं पड़ी। इसके बाद जब पिता शाम को घर वापस लौटे चो उन्होंने बच्चों की तलाश शुरु की। तो पता चला कि बच्चों के शव कार के अंदर मिले। इसमें सात वर्षीय सुनीता, पांच वर्षीय सावित्री, 2 वर्षीय कार्तिक और पांच वर्षीय विष्णु की मौत हो गई।
यह परिवार धार के कुक्षी का रहने वाला है। जो कि अमरेली में मजदूरी का काम करता है। इस घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसर गया है। बच्चों का अंतिम संस्कार गृह ग्राम में सोमवार की सुबह किया गया है।

Hindi News / Dhar / एमपी के चार बच्चों की गुजरात में मौत, कार के अंदर दम घुटने से गई जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.