धार में सीएम मोहन यादव से पीथमपुर को धार जिले से अलग कर इंदौर में मिलाए जाने की सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के बारे में मीडिया ने सवाल किया तो सीएम ने जवाब दिया। सीएम मोहन यादव ने कहा कि पीथमपुर को इंदौर में मिलाने का कोई प्रस्ताव नहीं है, उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के हित में फैसले लेगी, और कोई भी अफवाहें जनता को भ्रमित नहीं कर सकतीं।
यह भी पढ़ें
7.5 लाख सरकारी कर्मचारियों और 4.5 लाख पेंशनर्स को मिलने वाली है 5 लाख रूपए तक की सौगात
वहीं धार में शुक्रवार को राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन धूमधाम से हुआ, जिसमें आदिवासी संस्कृति की झलक मंच पर देखने को मिली। कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन यादव ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की साथ ही बताया पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम टंट्या मामा के नाम पर रखा गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का योगदान रहा। इस पर मुख्यमंत्री ने गर्व व्यक्त किया और कहा कि यह हम सब के लिए गर्व की बात है। इस दौरान सीएम 334.36 करोड़ रुपये की लागत से 57 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया गया। इसमें 116.7 करोड़ रुपये से 24 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और 217.66 करोड़ रुपये से 33 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया।