देखें वीडियो-
स्कूल बैग के पीछे छिपा था अजगर
मामला सरदार सरोवर बांध के बैक वॉटर के करीब बनी इंदिरा कॉलोनी का है जहां रहने वाले राजेन्द्र प्रजापति के घर पर ये अजगर निकला था। राजेन्द्र की 7वीं क्लास में पढ़ने वाली बेटी वैष्णवी ने स्कूल जाने के लिए जैसे ही अपना स्कूल बैग उठाया तो उसके पीछे अजगर दिखाई दिया। वैष्णवी चीखते हुए घर के बाहर भागी और पिता को स्कूल बैग के पीछे सांप होने के बारे में बताया। पिता व परिवार के दूसरे सदस्य तुरंत भागते हुए घर के अंदर पहुंचे तो अजगर को देखकर उनका भी पसीना छूट गया। यह भी पढ़ें