scriptकोहरे के आगोश में मांडू कुदरत ने भरे हरियाली के रंग | Patrika News
धार

कोहरे के आगोश में मांडू कुदरत ने भरे हरियाली के रंग

बडी संख्या में पहुंचे पर्यटक

धारJul 10, 2022 / 07:45 pm

amit mandloi

dhar
1/4

मांडू.
पर्यटन नगरी मांडू कोहरे के आगोश में दिखाई देने लगी चारों और कुदरत ने मांडू की वादियों में हरियाली के रंग भर दिए । रविवार को हजारों की संख्या में प्राकृतिक सौंदर्य और मांडू के खंडहरों का दीदार करने सैलानी पहुंचे । जहां झमाझम बारिश ने सैलानियों का स्वागत किया । बारिश के बाद कोहरे के आगोश में मांडू को देखने का मजा पर्यटकों के लिए दोगुना हो गया बारिश में पर्यटक नाचते ,गाते ,मस्ती करते दिखाई दिए जिसे कैमरे में फोटो जर्नलिस्ट विष्णु यादव ने कैद किया।

dhar
2/4

महल में बारिश का लुत्फ उठाते युवा।

dhar
3/4

रूपमति महल में बारिश के पूर्व पर्यटक।

dhar
4/4

पहले इस तरह घुमडे बादल।

Hindi News / Photo Gallery / Dhar / कोहरे के आगोश में मांडू कुदरत ने भरे हरियाली के रंग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.