बता दें कि, लोकायुक्त टीम शहर के श्रीकृष्ण नगर इलाके में रहने वाले आदिम जाति मर्यादित सहकारी संस्था पीथमपुर में पदस्थ सहायक प्रबंधक कनीराम मंडलोई के निवास पर छापामार कार्रवाई कर रही है। ये कार्रवाई इंदौर लोकायुक्त टीम द्वारा की जा रही है।
पांच ठिकानों पर एक साथ छापेमारी
लोकायुक्त टीम को ये पता चला था कि, कनीराम मंडलोई जो की छोटा जमनिया में सहायक प्रबंधक के पद पर पदस्थ है और उनका भाई धनसिंह मंडलोई है जो धार में प्रोफेसर है। इन दोनों भाइयों के कुल पांच ठिकानों पर धार, इंदौर और उनके मानपुर स्थित फार्म हाउस पर छापामार कार्रवाई की जा रही है। यह भी पढ़ें- रतलाम में तनाव के बाद बिगड़े हालात, महिला SDOP, TI समेत कई पुलिसकर्मी घायल, 11 पर केस दर्ज