बताया जा रहा है कि यूरिया भरा ट्राला धामनोद से जा रहा था तभी अनियंत्रित होकर कंटेनर से जा टकराया। टक्कर लगते ही दोनों वाहनों में आग लग गई। घटना की जानकारी लगते ही धामनोद थाना प्रभारी अमित सिंह कुशवाह और काकड़दा चौकी प्रभारी मिथुन चौहान मौके पर पहुंचे। यहां धामनोद से फायर ब्रिगेड बुलाकर वाहनों में आग बुझाई गई। हालांकि, आग की चपेट में आकर जान गवाने वाले ड्राइवर का शव बुरी तरह से आग से जल गया है, जिसके चलते शव की शिनाक्त नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें- फिल्मी स्टाइल में डकैती, विधायक की बहन और जीजा को बंधक बनाकर पीटा और लाखों रूपए लेकर फरार
स्थानीय लोगों ने नाम रखा ‘मौत का घाट’
वहीं, चोटिल कंटेनर ड्राइवर मुजफर पिता सुखदेवम निवासी तेजाजी नगर इंदौर ने बताया कि, मुंबई से चलकर इंदौर की ओर जा रहा था कि अचानक सामने से ट्राला आ गया। वे कुछ समझते इतने में टक्कर मार दी। हालाकि वे तुरंत कूद गए और बाल बाल बचे। उन्हें मामूली चोट आई है। ये भी बता दें कि जिले के राऊ खलघाट फोरलेन का गणपति घाट हादसों का घाट बना हुआ है। यहां आए दिन इतने हादसे होते हैं कि स्थानीय लोगों ने तो इसे ‘मौत का घाट’ नाम दे दिया है। यह भी पढ़ें- सड़क पर झाड़ू लगाता दिखा स्पाइडर मैन, देखकर हर कोई हो रहा हैरान, आप भी देखें Video