ये भी खूब रही : जिससे की लाखों की ठगी उसके घर ही दे आया शादी की पत्रिका
धार पत्रिका. इंदौर के व्यापारी से प्रापर्टी के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए थे। ठगने वाला व्यक्ति शिकायत करने वाले को शादी की पत्रिका दे रहा है। शिकायत के बाद नौगांव पुलिस का कहना है कि वह जांच में लगी है। वहीं फरियादी पुलिस अधीक्षक को आवेदन दे चुका है। इंदौर में रहने वाले सुनील पहाडिय़ा, दीपेंद्र सोलंकी ने धार में जमीन खरीदने की सोची थी।
जमीन खरीदने के लिए उनका संपर्क शाहिद जमा खान से हुआ था। खान ने उन्हें जमीन दिखाकर कर बयाने के रूप में 19 लाख ले लिए थे। बाद में ये जमीन किसी और की निकल गई थी। ठगाए पहाडिया और सोलंकी ने जुलाई में नौगांव थाने में आवेदन दिया था। नौगांव थाने के जिम्मेदार हर बार जांच का बहाना बनाकर टाल देते हैं। बाद में पहाडिय़ा ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया। नौगांव पुलिस का कहना है कि उन्हें खान मिल ही नहीं रहा है।
खुलेआम बांट रहा है शादी की पत्रिका शाहिद जमा खान को पुलिस तलाश नहीं कर पा रही है। उधर वह एक मंत्री की करीबी की धौंस जमाकर खुलेआम घूम रहा है। पीडि़त सुनील पहाडिय़ा ने बताया कि खान के घर में शादी है। ठगाए पहाडिय़ा को शादी की पत्रिका देने के लिए खान खुद उनके घर पहुंचा था। भोपाल में ५ अक्टूबर को उसके बेटे की शादी है।उसके कार्ड वह बांट रहा है।
Hindi News / Dhar / ये भी खूब रही : जिससे की लाखों की ठगी उसके घर ही दे आया शादी की पत्रिका