शादी की दावत ने बिगाड़ी सेहत
धार जिले के धामनोद नगर में एक शादी के समारोह के दौरान भोजन करने से तकरीबन 50 व्यक्ति फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। बताया गया है कि शुक्रवार को सुबह धामनोद नगर के देवी जी मंदिर में शादी समारोह था। लड़का और लड़की दोनों ही पक्ष के लोग धामनोद के ही रहने वाले थे जिसके कारण शादी समारोह में नगर के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए और जमकर दावत उड़ाई। सुबह 11:00 बजे भोजन होने के बाद दोपहर 3:00 से 4:00 बजे के बीच में शादी समारोह में आए व्यक्तियों को उल्टी की शिकायत होने लगी जिसके बाद जहां अस्पतालों में जगह मिली वहां एडमिट कराया गया।
हिडन कैमरा लगाकर मालिक ने पकड़ी नौकरानी की चोरी, जानिए पूरा मामला
उल्टी-पेटदर्द की हुई शिकायत
बताया गया है कि शादी में खाना खाने के बाद लोगों को उल्टी व पेट दर्द होना शुरु हो गया। जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। धामनोद के शासकीय अस्पताल में बड़ी संख्या में फूड प्वाइजनिंग के मरीज आने की सूचना मिलते ही धामनोद थाना प्रभारी राजकुमार यादव एवं बीएमओ ब्रह्मा राज कौशल मरीजों से मिलने पहुंचे हालांकि सभी की तबीयत ठीक बताई गई है इसमें कोई भी गंभीर नहीं पाया गया है।