धार

अवैध रूप से चल रहे बायो डीजल गोडाउन में भीषण आग, आधी रात को धमाकों से गूंज उठा इलाका

-अवैध संचालित बायो डीजल गोडाउन में भीषण आग-इंदौर-अहमदाबाद हाईवे के धूलेट गांव में है गोडाउन-अवैध डीजल भरा टैंकर हुआ जलकर राख-पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस

धारMar 01, 2022 / 02:39 pm

Faiz

अवैध रूप से चल रहे बायो डीजल गोडाउन में भीषण आग, आधी रात को धमाकों से गूंज उठा इलाका

धार. मध्य प्रदेश के धार जिल के अंतर्गत आने वाले इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर ग्राम धूलेट में एक ढाबे के समीप अवैध रूप से संचालित बायो डीजल के गोदाम में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। आग डीजल के टैंकरों में लगी थी। इससे उसकी भीषणता का अंदाजा लगाया जा सकता है। वहीं, घटना की जानकारी लगते ही अधिकारियों समेत भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। साथ ही, अल सुबह तक स्थितियों को संभालने में सफलता हासिल की।

आपको बता दें कि, बायो डीज़ल के टैंकर में आग लगने के बाद एक के बाद एक 2 से 3 धमाके हुए। इलाके के लोगों की मानें तो ये धमाके इतने भीषण थे कि, उन्हें मौके से कई किलोमीटर दूर तक सुना गया। एक के बाद एक धामाकों की इतनी जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग देहशत में आ गए। कई लोगों ने तो यहां तक कह डाला कि, कुछ देर के लिए तो उन्हें लगा कि, रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध कहीं वर्ल्ड वॉर में तब्दील तो नहीं हो गया। धमाकों की आवाज़ सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण घरों से बाहर निकलकर एक स्थान पर एकत्रित हो गए। बाद में उन्हें पता लगा कि, बायो गैस प्लांट में आग लगने की वजह से ये धमाके हुए हैं। तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

 

यह भी पढ़ें- आधार कार्ड लेकर पुलिस के पास पहुंचा प्रेमी जोड़ा, बोला- सर प्लीज हमारी शादी करा दो


2 के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

https://www.dailymotion.com/embed/video/x88ead9

प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम धूलेट में एक स्थान पर संचालित हो रहे बायो डीज़ल के गोडाउन पर सोमवार रात लगभग 11 बजे अचानक आग लग गई। आग सबसे पहले बायो डीजल से भरे टैंकर में लगी। इस दौरान 2 से 3 धमाके भी हुए। आग की चपेट में पास में खड़े 2 टैंकर समेत अन्य सामान भी आ गया, जो पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही राजगढ़ एवं सरदारपुर नगर परिषद का फायर वाहन पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फिलहाल, पुलिस ने बायो गैस प्लांट का संचालन करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Dhar / अवैध रूप से चल रहे बायो डीजल गोडाउन में भीषण आग, आधी रात को धमाकों से गूंज उठा इलाका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.