गांव को डूबाने की कोशिश में लगे वाहन जब्त
निसरपुर के पास नर्मदा किनारे खनिज विभाग की कार्रवाई
धार.
हाइकोर्ट द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र से अवैध उत्खनन कर काले कारोबारी गांव को डूबाने का प्रयास कर रहे थे। रविवार को सूचना पर जिला खनिज अधिकारी ने निसरपुर के पास करोंदिया गांव पहुंचकर 3 ट्रेक्टर-ट्राली के साथ एक जेसीबी जब्त की।
बता दें कि इस खनन से नदी का मुंह गांव की ओर खुल रहा था, जिससे आने वाले दिनों में डूब प्रभावित करोंदिया गांव में सबसे पहले पानी भरने की संभावना बन रही थी। कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देशन में जिला खनिज अधिकारी ज्ञानेश तिवारी ने निसरपुर के पास नर्मदा किनारे चल रहे अवैध खनन पर धावा बोला और मौके से वाहन जब्त कर कुक्षी थाने की निसरपुर चौकी के हवाले किए। बता रहे हैं कि अचानक कार्रवाई से मचे हडक़ंप में वाहन चालक मौके से फरार हो गए।