धार

एमपी में ब्रेक फेल ट्रक ने मचाया तांडव, 6 कारों को टक्कर मारते हुए कंटेनर में घुसा, मची चीख पुकार

Horrific Accident: आगे चल रही 6 कारों को चपेट में लेते हुए तेज रफ्तार ट्रक आगे चल रहे कंटेनर में घुसा..ट्रक और कंटेनर में लगी आग…।

धारAug 15, 2024 / 04:40 pm

Shailendra Sharma

Horrific Accident: मध्यप्रदेश के धार में गणपति घाट पर एक बार फिर भीषण एक्सीडेंट हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने ब्रेक फेल होने के बाद आगे चल रही 6 कारों को टक्कर मारी और फिर आगे चल रहे एक कंटेनर में जा घुसा। ट्रक में कंटेनर में घुसने के बाद ट्रक और कंटेनर में आग लग गई। ब्रेक फेल ट्रक ने रोड पर ऐसा तांडव मचाया कि मच गई चीख पुकार मच गई। इस घटना में कुल 8 लोग घायल हुए हैं।

गणपति घाट पर ट्रक ने मचाया तांडव

धार जिले के गुजरी क्षेत्र में गणपति घाट पर गुरुवार को एक बार फिर एक ट्रक ने ऐसा तांडव मचाया कि चीख पुकार मच गई। दोपहर करीब 12 बजे घाट से उतर रहे तेज रफ्तार ट्रक के ब्रेक फेल हो गए। ब्रेक फेल होने के बाद बेलगाम ट्रक ने आगे चल रही 6 कारों को एक के बाद एक टक्कर मारी और फिर आगे चल रहे एक कंटेनर से जा टकराया। कंटेनर से ट्रक के टकराते ही दोनों में आग लगी गई। इस दौरान ट्रक ने एक बस को भी टक्कर मारी लेकिन ये टक्कर तेज नहीं थी जिसके कारण बस में सवार यात्रियों को कोई चोट नहीं आई।

यह भी पढ़ें

एमपी के सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, मिलेगा 10 लाख तक का फ्री इलाज

dhar accident

8 लोग घायल, रोड पर लगा लंबा जाम

बताया जा रहा है कि इस घटना मेम कुल 8 लोग घायल हुए हैं जिन्हें धामनोद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अभी घायलों की संख्या की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं ट्रक और कंटेनर में आग लगने के कारण हाइवे पर दोनों तरफ करीब 3-3 किमी. का जाम लग गया और वाहनों की कतारें लग गईं। हादसे की खबर मिलते ही फायर बिग्रेड और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाकर जाम को खुलवाकर यातायात चालू कराया।

यह भी पढ़ें

फ्लाइट में बिगड़ी यात्री की तबीयत, भोपाल में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, वाराणसी से मुंबई जा रहा था प्लेन


Hindi News / Dhar / एमपी में ब्रेक फेल ट्रक ने मचाया तांडव, 6 कारों को टक्कर मारते हुए कंटेनर में घुसा, मची चीख पुकार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.