गणपति घाट पर ट्रक ने मचाया तांडव
धार जिले के गुजरी क्षेत्र में गणपति घाट पर गुरुवार को एक बार फिर एक ट्रक ने ऐसा तांडव मचाया कि चीख पुकार मच गई। दोपहर करीब 12 बजे घाट से उतर रहे तेज रफ्तार ट्रक के ब्रेक फेल हो गए। ब्रेक फेल होने के बाद बेलगाम ट्रक ने आगे चल रही 6 कारों को एक के बाद एक टक्कर मारी और फिर आगे चल रहे एक कंटेनर से जा टकराया। कंटेनर से ट्रक के टकराते ही दोनों में आग लगी गई। इस दौरान ट्रक ने एक बस को भी टक्कर मारी लेकिन ये टक्कर तेज नहीं थी जिसके कारण बस में सवार यात्रियों को कोई चोट नहीं आई। यह भी पढ़ें