scriptकिस गांव में गुजरात की गरबा टीम दे रही है सुंदर प्रस्तुति | Patrika News
धार

किस गांव में गुजरात की गरबा टीम दे रही है सुंदर प्रस्तुति

बगडी में लुभा रहा गुजराती गरबा

धारSep 29, 2022 / 08:19 pm

amit mandloi

dhar
1/3

बगड़ी.

समर्पण जागरण मंच द्वारा नर्वदेश्वर महादेव मंदिर बस स्टैंड परिसर मैं क्षेत्र का सबसे बड़ा समर्पण गरबा महोत्सव मनाया जा रहा है । नवरात्रि पर्व के तीसरे दिन बुधवार की रात में गुजरात के रिस्क डांस गु्रप बड़ौदा के कलाकारों के द्वारा गुजरात का प्रसिद्ध गुजराती फोक डांस ,हुडो गरबा नृत्य की प्रस्तुति पर पूरे गरबा पंडाल में तालियों से गूंज उठा । गुजराती कलाकारों के ने गुजराती अमरेला डांडिया की भी प्रस्तुति दी। नवरात्रि के तीसरे दिन गुरुवार को तहसीलदार सुरेश नागर ,साध्वी भगवती ,विजय गवली ,डा सुनील जायसवाल मुख्य रूप से मौजूद रहे।

dhar
2/3

गरबों की प्रस्तुति देती टीम।

dhar
3/3

प्रस्तुति देती युवती।

Hindi News / Photo Gallery / Dhar / किस गांव में गुजरात की गरबा टीम दे रही है सुंदर प्रस्तुति

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.