धार

सीएम शिवराज ने मांडू में गुजारी रात, घूमकर बोले-विकास का बनाओ प्रस्ताव

रविवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान मांडू के राम मंदिर पहुंचे, उन्होंने मंदिर में दर्शन पूजन करने के साथ ही वहां की एतिहासिक इमारतों का भ्रमण किया, इस दौरान उन्हें काफी आनंद की अनुभूति हुई। इस पर उन्होंने कहा कि यहां के विकास का प्रस्ताव बनाओ, उन्होंने ये भी कहा कि नर्मदा का पानी यहां आकर रहेगा।

धारOct 09, 2022 / 01:03 pm

Subodh Tripathi

धार. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रात मांडू में ही गुजारी, उन्होंने तीसरे दिन सुबह उठकर वहीं पौधारोपण भी किया और रानी रूपमति से लेकर सभी महलों का भ्रमण कर बोले मैं यहां आकर अभिभूत हुआ हुआ हूं, यहां नर्मदा का जल भी आएगा और यहां के विकास के लिए जल्द ही प्रस्ताव तैयार करें ।

प्रशिक्षण वर्ग के तीसरे दिन रविवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान मांडू के राम मंदिर पहुंचे, उन्होंने मंदिर में दर्शन पूजन करने के साथ ही वहां की एतिहासिक इमारतों का भ्रमण किया, इस दौरान उन्हें काफी आनंद की अनुभूति हुई। इस पर उन्होंने कहा कि यहां के विकास का प्रस्ताव बनाओ, उन्होंने ये भी कहा कि नर्मदा का पानी यहां आकर रहेगा। उन्होंने मांडू के विकास में क्या क्या किया जा सकता है, उसका प्रस्ताव तैयार करने के लिए भी कहा, उन्होंने रेवा कुंड धार्मिक स्थल का इतिहास जाना और रेवा कुंड को स्वच्छ एव रमणीय स्थल बनाने पर जोर दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब पद संभाला थाए तब उन्होंने अपने पहले भाषण में कहा था कि मेरी सरकार गांव-गरीब और किसानों के लिए समर्पित रहेगी। मेरी सरकार सबका साथ-सबका विकास के लिए काम करेगी। आज हम देखते हैं कि सरकार की सारी योजनाएं गांव-गरीब और किसानों को समर्पित हैं। सरकार की योजनाएं पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के भाव को धरातल पर साकार कर रही हैं।

यह बात केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर ने शनिवार को धार के मांडू में चल रहे भाजपा के प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन कही। उन्होंने कहा कि जनसंघ के समय से हमारे कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने की परंपरा है। यहां विचार, कार्यपद्धति, योजना और कार्यक्रमों का किसी न किसी माध्यम से प्रशिक्षण करते रहते हैं। प्रशिक्षण वर्ग से योग्य कार्यकर्ताओं का निर्माण होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री शरदेंदू तिवारी ने की।

2.65 करोड़ लोगों को दिया पीएम आवास

उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सबसे अधिक सत्ता में रहने के बावजूद बुनियादी बदलाव के लिए काम नहीं किया। कांग्रेस के समय एक साल में 25 हजार रुपए आवास के लिए एक व्यक्ति को स्वीकृत होते थे। फिर भी कांग्रेस का हाथ गरीबों के साथ नारा चलता था। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 8 वर्षों में 2 करोड़ 65 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास मिले हैं। कांग्रेस शासन में यूरिया की कालाबाजारी होती थी। हमने नीम कोटेड यूरिया की शुरुआत की। इससे कालाबाजारी रुकी। छोटे किसानों की ताकत बढ़ाने के लिए 10 हजार एफपीओ बनाए। आज भारत बागवानी और दुग्ध उत्पादन में सिरमौर बना है। प्रशिक्षण वर्ग में दूसरे दिन राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश सह प्रभारी पंकजा मुंडे, अनुसूचित जाति मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य ने संबोधित किया। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितनंद शर्मा समेत भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी मौजूद थे।

उज्जैन में मनाए जाने वाले उत्सव की जानकारी दी

धार-मांडू. मांडू में चल रहे भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शाम को मांडू पहुंचे। उनका चार सीटर हैलिकाप्टर मीरा की जीरात पर बने हेलीपेड पर उतरा। इसके बाद वे कार से प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें : मनचाहा वर चाहिए तो आज ही करें ये काम, कर्ज से भी मिलेगी मुक्ति

 

https://youtu.be/KTOteFBiVu8

मुख्यमंत्री शनिवार को मांडू में ही रुके। मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि मप्र में जन सेवा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अभी तक 22 लाख लोगों को योजना का लाभ दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि 1 नवंबर को मप्र का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार को जड पर प्रहार किया जा रहा है। सीएम ने उज्जैन में होने वाले उत्सव की जानकारी दी।

Hindi News / Dhar / सीएम शिवराज ने मांडू में गुजारी रात, घूमकर बोले-विकास का बनाओ प्रस्ताव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.