1 दिसंबर से परीक्षा
मॉडल स्कूल में छटी से 12वीं तक की पढ़ाई होती है। 1 दिसंबर से परीक्षाएं हैं। परीक्षा के पूर्व प्रश्नों के लिए निदानात्मक कक्षाएं लगाई जाती है। शनिवार को निदान करने की बजाय इन्हें मजदूरी पर लगा दिया। पत्रिका के पास इस पूरे मामले का वीडियो सुरक्षित है।
मॉडल स्कूल में छटी से 12वीं तक की पढ़ाई होती है। 1 दिसंबर से परीक्षाएं हैं। परीक्षा के पूर्व प्रश्नों के लिए निदानात्मक कक्षाएं लगाई जाती है। शनिवार को निदान करने की बजाय इन्हें मजदूरी पर लगा दिया। पत्रिका के पास इस पूरे मामले का वीडियो सुरक्षित है।
शिक्षक करते रहे मॉनीटरिंग
यहां पर 185 टेबल कुर्सी आई हैं जिसे उतारने के बाद विद्यार्थी इसे धक्का देकर ले जाते नजर आ रहे हैं। किसी टेबल कुर्सी को दो तो किसी को तीन विद्यार्थी ले जाते नजर आ रहे है। बडी बात यह है कि प्रश्नों का निदान करने वाले बच्चों की इस मजदूरी पर मानीटरिंग करते नजर आए।
यहां पर 185 टेबल कुर्सी आई हैं जिसे उतारने के बाद विद्यार्थी इसे धक्का देकर ले जाते नजर आ रहे हैं। किसी टेबल कुर्सी को दो तो किसी को तीन विद्यार्थी ले जाते नजर आ रहे है। बडी बात यह है कि प्रश्नों का निदान करने वाले बच्चों की इस मजदूरी पर मानीटरिंग करते नजर आए।
1 दिसंबर से 9 वीं और 11 वीं परीक्षाएं शुरू हो रही है। यहां विद्यार्थियों की संख्या 827 है। यहां पर आए फर्नीचर को परीक्षाओं की तैयारी छोडकर बच्चों ने ही ट्रक से उतारा और कक्षाओं तक पहुंचाया। बच्चे पढाई छोड 11 बजे से 2 बजे तक यही काम करते नजर आए।
माडल स्कूल के प्राचार्य आरएस फूलमाली ने इस संबंध में बताया कि सुबह ट्रक अचानक आ गए थे। मजदूर नहीं मिलने पर बच्चों से फर्नीचर उठवा लिया। बच्चे नया फर्नीचर अपने कमरों में ले जाने की बात कहने लगे तो उन्हें हां कर दी।
ट्रक से उतारा सामान कमरों तक पहुंचाया
यहां पर फर्नीचर लेकर दो ट्रक पहुंचे थे। ट्रक स्कूल के मुख्य गेट के बाहर खडा कर दिया। मजदूर नहीं मिलने की दशा में जिम्मेदारों ने बच्चों को काम में लगा दिया। वीडियो में कुछ बच्चे फर्नीचर उतारते तो कुछ घसीटकर क्लास रूम तक ले जाते नजर आ रहे हैं।
यहां पर फर्नीचर लेकर दो ट्रक पहुंचे थे। ट्रक स्कूल के मुख्य गेट के बाहर खडा कर दिया। मजदूर नहीं मिलने की दशा में जिम्मेदारों ने बच्चों को काम में लगा दिया। वीडियो में कुछ बच्चे फर्नीचर उतारते तो कुछ घसीटकर क्लास रूम तक ले जाते नजर आ रहे हैं।