धार

सबसे बड़ी घोषणा, 100 यूनिट पर बिजली बिल माफ – कमलनाथ

जनता को 100 यूनिट तक बिजली बिल आने पर एक भी रुपया बिल नहीं भरना पड़ेगा, 200 यूनिट तक बिजली बिल आने पर वह आधा ही भरना पड़ेगा.

धारMay 18, 2023 / 02:40 pm

Subodh Tripathi

सबसे बड़ी घोषणा, 100 यूनिट पर बिजली बिल माफ – कमलनाथ

धार. जनता को 100 यूनिट तक बिजली बिल आने पर एक भी रुपया बिल नहीं भरना पड़ेगा, 200 यूनिट तक बिजली बिल आने पर वह आधा ही भरना पड़ेगा, सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा आदि बड़ी घोषणाएं गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की है, उन्होंने ये घोषणाएं मध्यप्रदेश के धार जिले में स्थित बदनावर में एक आमसभा को संबोधित करते हुए की है।

मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों की प्रमुख दल मैदान में उतर चुके हैं, एक तरफ जहां पूर्व सीएम कमलनाथ की सभाएं हो रही हैं। वहीं भाजपा भी अपनी सरकार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। गुरुवार को जहां पूर्व सीएम कमलनाथ धार जिले में पहुंचे, वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान देवास जिले में पहुंचे। दोनों की सभाएं प्रदेश के किसी न किसी जिले में आए दिन हो रही है।

 

कमलनाथ ने साधा भाजपा पर निशाना


पूर्व सीएम कमलनाथ ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा बीजेपी के राज में महंगाई आसमान छू रही है, नौजवान रोजगार के लिए भटक रहे हैं, किसान खाद, बीज और फसलों के उचित दाम के लिए भटक रहा है, शिक्षा और सवास्थ व्यवस्था चौपट हो गई है। ऐसे में कांग्रेस की सरकार बनते ही कमजोर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई जाएंगी।

 

 

सीएम शिवराज पहुंचे देवास


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को मध्यप्रदेश के देवास जिले में पहुंचे, उन्होंने मंच से ही लाड़ली बहना के ऊपर से फूलों की बारिश की, सीएम का स्वागत करने के लिए मंच पर 100 से अधिक लोग पहुंच गए, ऐसे में मंच पर भारी भीड़ हो गई। इस मौके पर पुलिस प्रशासन सहित कलेक्टर, एसपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाड़ली बहना योजना के माध्यम से 1000-1000 रुपए प्रति माह देने की योजना शुरू की गई है। जिसके तहत पहली किश्त 10 जून को आएगी, इस संबंध में सीएम मंच से भी पूरी जानकारी लाड़ली बहना को दे रहे हैं।
कांग्रेस की सरकार देगी 1500 रुपए महीना

पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा भाजपा सरकार की योजना के चलते एक और घोषणा की गई है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो लाड़ली बहना को 1500 रुपए महीना दिया जाएगा। गैस सिलेंडर भी महज 500 रुपए में देंगे।

पुरानी पेंशन योजना का देंगे लाभ


राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना लागू हो चुकी है, इसके बाद कर्नाटक चुनाव से पहले कांग्रेस ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का वादा अपने घोषणा पत्र में किया गया था, जबकि भाजपा ने इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया, कर्नाटक में हालही में आए चुनाव परिणाम में कांग्रेस की जीत हुई है, अब मध्यप्रदेश में भी पूर्व सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस की सरकार बनने पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा कर दी है। चूंकि प्रदेश में साढ़े सात लाख से अधिक कर्मचारी हैं और उन सभी कर्मचारियों के घर में अगर 5 सदस्य भी मानें तो करीब 40 लाख से अधिक वोटर हैं। कांग्रेस इन्हीं तीन चार मुद्दों को लेकर एमपी में चुनावी मैदान में उतरी है।

 

Hindi News / Dhar / सबसे बड़ी घोषणा, 100 यूनिट पर बिजली बिल माफ – कमलनाथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.