अयोध्या से आए रामलला सरकार ने किए दर्शन
मंगलवार को अयोध्या से आए संत व कथा वाचक रामलला सरकार ने भोजशाला के दर्शन किए और ज्योति मंदिर में दरबार लगाकर लोगों के शंका, समस्याओं का समाधान किया। भविष्यवक्ता व कथा वाचक रामलला सरकार द्वारा राजगढ़ के समीप पिपरनी में कथा का वाचन किया जा रहा है। जैसे ही उन्हें भोजशाला के बारे में पता चला, वें दर्शन के लिए आए। मीडिया से चर्चा में संत रामलला सरकार ने कहा कि भोजशाला का कण-कण सनातनी धर्म का प्राण है और जो लोग इसे झुठलाने की बात कह रहे हैं, उन्हें जाग जाना चाहिए। मां सरस्वती के इस प्रागंण का एक-एक कण कह रहा है, हम सभी को एकत्रित हो जाना चाहिए।
Bhojshala ASI Survey : खुदाई में 15 फीट नीचे से निकली तलवार, अगले शुक्रवार काली पट्टी बांधकर मस्जिद आएगा मुस्लिम समाज
बीते दिनों मिली थी तलवार
बता दें कि धार के भोजशाला में चल रहे सर्वे के दौरान बीते दिनों परिसर के बाहर दक्षिण-पश्चिम के कोने में मिट्टी हटाने पर पत्थर के करीब 15 फीट नीचे एक तलवार मिली थी, जिसे पुरातत्व विभाग ने संरक्षित कर लिया था । इसका दावा हिंदू और मुस्लिम दोनों ही पक्षकारों ने किया था।