क्या कहते हैं मुस्लिम पक्षकार ?
सर्वे कार्य पूरा होने के बाद परिसर से बाहर आए मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि उत्तर की तरफ जो लेवलिंग के नाम पर खुदाई की जा रही है। उसमें कुछ मोल्डिंग के टुकड़े निकले हैं। दक्षिण क्षेत्र में भी जो ट्रेंच 6/6 की थी, उसमें खुदाई की गई। साथ ही मिले अवशेषों की ब्रशिंग-क्लीनिंग की गई है। हालांकि, दरगाह परिसर में काम बंद ही रहा। आगे और पीछे की तरफ कुछ नपती की गई है। वहीं स्ट्रक्चर के कुछ पार्ट जो गिरे हुए हैं, उनका अवलोकन किया गया। यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : खुदाई में निकला सफेद रंग का पत्थर, आकृति कमल के फूल जैसी, हिंदू पक्ष ने किया बड़ा दावा