इसी तरह आज 100वें दिन शनिवार को भी सर्वे टीम के 9 अधिकारी अपने साथ 27 मजदूरों को लेकर 8 बजे भोजशाला परिसर में गए हैं। बता दें कि, टीम के साथ एएसआई के क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर भुवन विक्रम समेत अन्य सदस्य शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- MP Police : पुलिस डिपार्टमेंट का गजब कारनामा, मरने के बाद कर दिया पुलिसकर्मी का प्रमोशन
ड्राफ्टिंग और डाक्युमेंटेशन में जुटी टीम
खास बात ये है कि, सर्वे की अवधि पूरी होने के बावजूद एएसआई टीम के सदस्य अब सर्वे कार्य के लिए नहीं, बल्कि सर्वे के दौरान परिसर में खोदे गए गड्ढों को दोबारा यथावत भरने और 2 जुलाई के लिए कोर्ट में दस्तावेज पेश करने के लिए अवशेषों की ड्राफ्टिंग और डाक्युमेंटेशन के काम को पूरा करने के लिए सर्वे टीम परिसर में गई है।फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी भी की जा रही
टीम द्वारा सर्वे के अंतिम दिनों में पूर्वी उत्तरी भाग में खुदाई की गई थी। उस दौरान जमीन से कई मूर्तियों के साथ साथ अवशेष बरामद हुए थे। इन्हीं अवशेषों को रिपोर्ट में शामिल करने, उनकी क्लीनिंग, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी के साथ साथ ड्राइंग बनाने के लिए टीम आगामी 1 जून तक भोजशाला परिसर में जाएगी। यह भी पढ़ें- अमित शाह एमपी आएंगे, इस दिन बनने वाला है वर्ल्ड रिकॉर्ड