हिन्दू पक्ष का दावा है कि सर्वे के दौरान बंद कमरे को खोला गया। जीपीआर मशीन की जांच के बाद फर्श हटाकर मिट्टी हटाई गई तो श्री गणेश और वाग्देवी की खंडित प्रतिमाएं निकली हैं।
यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : भोजशाला की जमीन उगल रही कई गहरे राज, आज फिर निकले खास अवशेष
हिंदू पक्ष ने बताया ऐतिहासिक दिन
हिन्दू पक्ष के याचिकाकर्ता आशीष गोयल ने इसे ऐतिहासिक दिन बताया है। उन्होंने कहा, महिषासुर मर्दिनी, मां पार्वती, भगवान हनुमान और भैरव नाथ समेत तमाम तरह की मूर्तियां, शिखर, स्तंभ और दीवार के अवशेष मिले। उत्तरी हिस्से में मिट्टी हटाए जाने के दौरान 6 अवशेष निकले हैं। दिनभर में ही 79 अवशेष मिले हैं। एएसआई ने फोटो और वीडियोग्राफी कराई है। मुस्लिम पक्ष ने अवशेषों को बाद में यहां रखने की बात कही। यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : जुमे की नमाज से पहले खुदाई में निकलीं रहस्यमयी चीजें, हिंदू पक्ष का दावा- ये आकृतियां सनातनी हैं
मुस्लिम पक्ष बोला- बाद में रखे गए अवशेष
वहीं, दूसरी तरफ भोजशाला में निकले अवशेषों को लेकर मुस्लिम पक्ष का अपना दावा है। मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद का कहना है कि ये बाद में यहां रखे गए। उन्होंने आपत्ति जताते हुए एएसआई की सूची में अवशेषों के रखे जाने वाले साल को भी शामिल करने की बात कही है। यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : उत्तरी हिस्से की खुदाई में निकलीं 3 बड़ी आकृतियां, सर्वे टीम ने बनाया गर्भगृह का ड्राइंग