गौरतलब है कि भोजशाला में बीते 72 दिनों से लगातार सर्वे चल रहा है। इसके तहत अब तक कई तरह की सामग्री खुदाई में निकली है। शनिवार को भी उत्तरी हिस्से में खुदाई के दौरान एक अवशेष मिला है। इस अवशेष को लेकर हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा ने कहा है कि ये 4 दिन पहले सामने आया था। इसे निकाला गया है। यह देखने में शिखर के बेस का हिस्सा लग रहा है।
यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : मिट्टी के नीचे से निकले बारीक नक्काशी वाले पत्थर, क्लीनिंग के बाद चौंकाने वाला खुलासा यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey: खुदाई में निकले खास बनावट के स्तंभों के 3 टुकड़े, अब हैदराबाद की टीम लेगी बड़ा फैसला