धार

Bhojshala ASI Survey : खुदाई में निकले 11 अवशेष, हिंदू पक्ष ने बताया सनातनी आकृतियां, मुस्लिम पक्ष बोला- कब्र की हड्डियां हैं

Bhojshala ASI Survey : ASI सर्वे के 94वें दिन खुदाई में 5 छोटे और 6 बड़े अवशेष निकले हैं। इसपर हिंदू पक्ष ने एक बार फिर इन अवशेषों पर सनातनी आकृतियां होने का दावा किया है। वहीं, मुस्लिम पक्ष ने जमीन से कब्रों की हड्डियां निकलने की बात कही है।

धारJun 24, 2024 / 04:37 pm

Faiz

Bhojshala ASI Survey : मध्य प्रदेश के धार जिले के अंतर्गत आने वाली ऐतिहासिक भोजशाला वर्सेज कमाल मौला मस्जिद में हाईकोर्ट के आदेश के बाद से जारी आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ( ASI ) द्वारा किए जा रहे सर्वे का 94वां दिन गुजरा। पुरातत्व विभाग के 4 अफसरों की टीम 34 मजदूरों को लेकर सुबह 8.30 बजे सर्वे के लिए भोजशाला पहुंचे और 5 बजे सर्वे पूरा कर बाहर आए। यहां एक बार फिर खुदाई के दौरान 5 छोटे और 6 बड़े अवशेष मिले है। खास बात ये है कि हिंदू पक्ष द्वारा एक बार फिर जमीन से निकले अवशेषों पर सनातनी आकृतियां होने का दावा किया गया है। भोजशाला में अंदर एक खंभे पर परमार कालीन राज चिन्ह बना हुआ है।
हिंदू पक्षकार आशीष गोयल का कहना है कि उत्तर पूर्वी हिस्से में उत्खनन का काम चला। इसमें छोटे 6 अवशेष प्राप्त हुए हैं और 5 बड़े अवशेष मिले हैं। इस तरह आज के सर्वेक्षण में कुल 11 अवशेष मिले हैं। एएसआई ने इनको अपने संरक्षण में लिया है। याचिकाकर्ता की ओर से मैंने आज दो निवेदन किए हैं, जिसमे पहले निवेदन अभी तक हाईकोर्ट ने जो 50 मीटर परिधि के सर्वे का आदेश दिया था। उसमें उत्तरी, दक्षिणी और पश्चिम दिशा में काम हुआ है। दूसरा निवेदन ये कि भोजशाला के मुख्य द्वार पूर्वी दिशा में अबतक कोई काम नहीं किया गया है। इस पूर्वी हिस्से में भी संरक्षण का कार्य किया जाए। दूसरा यहां पर 22 मार्च से ही सर्वे का काम चल रहा है और कहीं अवशेष प्राप्त हो रहे हैं। इसके पूर्व में भी भोजशाला से कई अवशेष मिले हैं। जो धार के किले में है, मांडू में है और भी कहीं जगह हैं उनको रखा गया है। ये सभी धार्मिक महत्व के हैं। उसमें कई मूर्तियां भी है। उन सभी को संग्रहालय बनाकर रखा जाए।
यह भी पढ़ें- इंद्रदेव को मनाने का अजब-गजब टोटका, गधे पर शख्स को उल्टा बैठाकर श्मशान में घुमाया, ‘झूमकर होगी बारिश’

मुस्लिम पक्ष का अपना दावा

मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद का कहना है कि उत्तरी पूर्वी क्षेत्र में जो ओटला बना था, उसे एएसआई ने ही बनाया था। कुछ बिल्डिंग के पार्ट उस पर रखे गए थे। उसे हटाने का काम किया जा रहा था। उससे नीचे खुदाई की जा रही है। उसमें नीचे इंसानी हड्डियां और अवशेष पाए गए हैं। उससे साबित होता है कि आसपास कितनी कब्रे तोड़ी गई हैं। कितनी कब्रों को नुकसान पहुचाया गया है। आज दिनभर पार्ट्स निकले है। बिल्डिंग में उनकी फोटोग्राफी वीडियोग्राफी की गई है। आज पूर्वी साइड में जो ओटला बना था, जहां वायर फैंसिंग की गई थीस वहां से अंदर एक दीवार निकली है। उसमें से अवशेष निकले हैं। एएसआई ने ये अवशेष डंप किए थे, हमने ये आपत्ति भी ली है।

Hindi News / Dhar / Bhojshala ASI Survey : खुदाई में निकले 11 अवशेष, हिंदू पक्ष ने बताया सनातनी आकृतियां, मुस्लिम पक्ष बोला- कब्र की हड्डियां हैं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.