धार

महिला को छेड़ा तो परिजन ने मनचले के कपड़े फाड़कर निकाला जुलूस, जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल

-निसरपुर में तालीबानी सजा-महिला से छेड़खानी पड़ी भारी-कपड़े फाड़कर युवक का निकाला जुलूस-पिटाई और कपडे फाड़ने वालों पर केस दर्ज-पिटने वाले युवक पर भी छेड़खानी का केस दर्ज

धारFeb 09, 2022 / 09:53 pm

Faiz

महिला को छेड़ा तो परिजन ने मनचले के कपड़े फाड़कर निकाला जुलूस, जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल

 

यह भी पढ़ें- 3 महिला पूर्व सरपंचों समेत 35 पूर्व सरपंच को होगी जेल, वजह जानकर आप भी कहेंगे- ‘सही हुआ’


घर से बाहर निकालकर निकाला जुलूस

https://www.dailymotion.com/embed/video/x87rezf

जानकारी के मुताबिक आरोपी शिवम ने महिला के घर जाकर माफी मांग ली थी। मंगलवार को वो जब माफी मांगकर लौटा तो महिला के परिजन और रिश्तेदारों की भीड़ उसके घर पहुंच गई। मोतीमाता चौराहे पर रहने वाले शिवम को घर से निकाला और मारपीट करते हुए उसके पूरे कपड़े फाड़ दिए। सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शिवम को छुड़ाकर कपड़े पहनवाए।

 

यह भी पढ़ें- बेटे से उधारी वसूलने पिता को बेरहमी से पीटा, रुपए और बाइक भी लूटी, तस्वीरें CCTV में कैद


इनपर केस दर्ज

उधर, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि, मारपीट और जुलूस निकालने वाले 10 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। दूसरा प्रकरण युवक पर भी दर्ज किया गया है। कुक्षी पुलिस के मुताबिक, रघुवीर, राहुल, करण, महेश, रमेश, कालू, पहाड़सिंह समेत अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट की धारा में प्रकरण दर्ज किया गया है।

Hindi News / Dhar / महिला को छेड़ा तो परिजन ने मनचले के कपड़े फाड़कर निकाला जुलूस, जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.