शादी के दो दिन बाद मां बनी दुल्हन
घटना धार जिले के धामनोद थाना इलाके के कछवानिया गांव की है। जहां रहने वाली युवती की शादी बीते दिनों 20 मई को जहांगीपुरा के रहने वाले युवक के साथ हुई थी। 20 मई को शादी की रस्में पूरी हुईं और दूल्हा दुल्हन को विदा कर घर ले गया लेकिन शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन के पेट में अचानक तेज दर्द हुआ। ससुरालवाले उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां सुबह करीब 4 बजे दुल्हन ने एक बच्ची को जन्म दिया। दुल्हन के बच्ची को जन्म देते ही ससुरालवाले हैरान रह गए और जब बहू से पूछताछ की तो उसने अपनी आपबीती बताई।
यह भी पढ़ें
Indore Satta Market: दिग्विजय सिंह के आखिरी चुनाव को लेकर फलोदी के बाद इंदौर सट्टा बाजार की चौंकाने वाली भविष्यवाणी
प्रेमी ने दिया धोखा बनी हवस का शिकार
पीड़िता ने परिजन को बताया कि वो दो साल पहले बड़े पापा के पोते की शादी में ग्राम सिमराली गई थी, जहां सुनील बघेल निवासी सराय से उसकी मुलाकात हुई। दोनों ने एक दूसरे के मोबाइल नंबर ले लिए और बातचीत करने लगे। करीब 9 महीने पहले सुनील उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ खेत ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। लोक लाज के डर से उसने किसी को कुछ नहीं बताया। इसके बाद वो गर्भवती हो गई तो उसने सुनील को बताया। इसके बाद भी सुनील ने तीन-चार बार उसके साथ रेप किया और एक दिन कहा कि वो शादीशुदा है शादी नहीं करेगा। वो बदनामी के डर से खामोश रही और इसी बीच परिजन ने उसकी शादी करा दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सुनील के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है। यह भी पढ़ें