scriptघंटों की मेहनत के बाद निखर गया बावडी का स्वरूप | Patrika News
धार

घंटों की मेहनत के बाद निखर गया बावडी का स्वरूप

पत्रिका-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने संयुक्त रूप से किया आयोजन
 

धारJun 06, 2022 / 09:10 pm

amit mandloi

dhar
1/9

धार.
पत्रिका अमृतम जलम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरणके साथ मिलकर मल्यूशिया बावडी की सफाई की। गंदगी और गाद से पटी बावडी घंटों के श्रमदान के बाद सुंदर नजर आने लगी।

श्रमदान की शुरुआत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश सचिन कुमार घोष ने की। घोष ने लाइन में खडे रहकर कचरा उपर ट्राली तक भिजवाया। उन्होंने बावडी के इतिहास की जानकारी लेकर इसे सहेजने की बात कही। इस दौरान सीएमओ निशिकांत शुक्ला भी मौजूद रहे। शुक्ला ने बताया कि बावडी के उपर नगर पालिका द्वारा साफ लिखा है कि कचरा-कूडा नहीं फैंके इसकेबाद भी कचरा फैंका जारहा है। उन्होंने सभी से तालाब, बावडी और कुओं में कचरानहीं फैंकने की बात कही। आयोजन में धार कालेज आफ नर्सिंग के संचालक आशीष चौहान और उनके विद्यार्थियों का सहयोगरहा।

dhar
2/9

समाजसेवी महेश माहेश्वरी से कचरे की टोकरी लेते न्यायाधीश घोष, नंदकिशोर उपाध्याय, विजय जैन।

dhar
3/9

कचरे की टोकरी पास करती समाजसेवी लेखा शर्मा।

dhar
4/9

सीएमओ शुक्ला ने भी घंटों बहाया पसीना।

dhar
5/9

इस तरह लाईन बनाकर नीचे से गाद को निकालकर कचरा तक पहुंचाया।

dhar
6/9

गाद निकालते समाजसेवी राजीव जोशी।

dhar
7/9

गाडी में कचरा डालते समाजसेवी प्रदीप जोशी और धीरेंद्र दीघे।

dhar
8/9

कचरा रखते साहित्यकार डा श्रीकांत द्विवेदी।

dhar
9/9

धार कालेज आफ नर्सिंग की छात्राओंने भी श्रमदान में भाग लिया।

Hindi News / Photo Gallery / Dhar / घंटों की मेहनत के बाद निखर गया बावडी का स्वरूप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.