scriptआईआईटी छात्रों ने चलाया कैशलेस जागरूकता अभियान | IIT students cashless awareness campaign launched | Patrika News
धनबाद

आईआईटी छात्रों ने चलाया कैशलेस जागरूकता अभियान

देशभर में नोटंबदी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को कैशलेस बनाने की ओर अग्रसर कर दिया है…

धनबादDec 06, 2016 / 08:06 pm

श्रीबाबू गुप्ता

cashless system: public opinion, the tradition of

cashless system: public opinion, the tradition of savings

धनबाद। देशभर में नोटंबदी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को कैशलेस बनाने की ओर अग्रसर कर दिया है। यह जितना अच्छा सोचने में लगता है उतना ही कठिन वास्तविकता में है। आज देश में कैशलेस की योजना बगैर जागरूकता के संभव नहीं है।

इसी क्रम में आइआइटी धनबाद के छात्रों की संस्था कर्तव्य की ओर से कोरंगा बस्ती में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। छात्रों ने बस्ती के लोगों को मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से लेन-देन के तरीके को बताया गया। 40-50 परिवार के लोगों ने इसे सीखा। साथ ही कैशलेस के अन्य तरीकों के बारे में बताया गया।

Hindi News / Dhanbad / आईआईटी छात्रों ने चलाया कैशलेस जागरूकता अभियान

ट्रेंडिंग वीडियो