धनबाद। देशभर में नोटंबदी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को कैशलेस बनाने की ओर अग्रसर कर दिया है। यह जितना अच्छा सोचने में लगता है उतना ही कठिन वास्तविकता में है। आज देश में कैशलेस की योजना बगैर जागरूकता के संभव नहीं है।
इसी क्रम में आइआइटी धनबाद के छात्रों की संस्था कर्तव्य की ओर से कोरंगा बस्ती में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। छात्रों ने बस्ती के लोगों को मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से लेन-देन के तरीके को बताया गया। 40-50 परिवार के लोगों ने इसे सीखा। साथ ही कैशलेस के अन्य तरीकों के बारे में बताया गया।
Hindi News / Dhanbad / आईआईटी छात्रों ने चलाया कैशलेस जागरूकता अभियान