धनबाद

दिनदहाड़े आए लुटेरे, बैंक लूटा और चले गए, देखें वारदात

Crime News: धनबाद जिले के निरसा स्थित एक्सिस बैंक की शाखा से हथियारबंद अपराधियों ने लगभाग 20 लाख रुपए लूट लिए। लूटपाट के दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के…

धनबादOct 01, 2019 / 10:18 pm

Nitin Bhal

दिनदहाड़े आए लुटेरे, बैंक लूटा और चले गए, देखें वारदात

धनबाद (रवि सिन्हा) . धनबाद जिले के निरसा स्थित एक्सिस बैंक की शाखा से हथियारबंद अपराधियों ने लगभाग 20 लाख रुपए लूट लिए। लूटपाट के दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से बैंक शाखा के मुख्य गेट पर देशी बम भी पटके, जिन्हें बाद में पुलिस ने निष्क्रिय कर दिया। बताया गया है कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए छह अपराधियों ने बैंक शाखा में घुसते ही सभी कर्मचारियों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में लिया और सभी के मोबाइल फोन छीन लिए। बाद में बैंक कैशियर को कब्जे में लेकर लगभग बीस लाख रुपए लूट कर फरार हो गए।

पुलिस कर रही जांच

पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए सघन छापामारी अभियान चला रही है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे छह हथियार बंद अपराधी निरसा बाजार स्थित एक्सिस शाखा कार्यालय में घुसे। सभी अपराधी बम और बंदूक से लैस थे। इन अपराधियों में से दो ने अपना चेहरा ढंक रखा था जबकि चार अपराधी बेधडक़ अपने चेहरे की नुमाइश कर रहे थे।

Hindi News / Dhanbad / दिनदहाड़े आए लुटेरे, बैंक लूटा और चले गए, देखें वारदात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.