धनबाद जिला भाजपा की नेत्री ने आरोप लगाया कि ढुल्लू महतो ने गेस्ट हाउस में बुलाकर उसके साथ ज्यादती की कोशिश की। उन्होंने बताया कि ढुल्लू महतो ने पहले उनकी कमर पर हाथ लगाया और फिर हाथ पकड़ा और फिर गाल पर भी हाथ लगाया। लेकिन वह किसी तरह से वह वहां से निकलने में सफल रही।
उन्होंने बताया कि विधायक तो उसे वहां से निकलने नहीं दे रहे थे, लेकिन जब उन्होंने कहा कि वह शोर मचा देगी तब किसी तरह से जाकर वह गेस्ट हाउस से निकली और अपने पति की दुकान पर पहुंची।
उन्होंने बताया कि बाद में विधायक के एक करीबी आनंद शर्मा उनसे मिलने आए और ढुल्लू महतो के साथ समझौता करने का दबाव डाला। पीड़िता और उनके पति ने बताया कि विधायक की ओर से उन्हें लगातार धमकी भी दी जा रही है, कभी कहा जा रहा है कि उन्हें गोली मार दी जाएगी, तो कभी उनके पति को बड़े वाहन से कुचलवाने की धमकी दी जा रही है। महिला ने बताया कि ढुल्लू महतो की ओर से यह भी ऑफर दिया गया कि-मेरे साथ रांची चलो, मैं तुम्हें मालामाल कर दूंगा।
इधर, भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मामले में जो भी दोषी हो,उसे फांसी की सजा होनी चाहिए। जब थाने में महिला की शिकायत दर्ज नहीं करने को लेकर विधायक के दबाव के संबंध में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि जांच होनी चाहिए, जांच से सारी बातें स्पष्ट हो जाएगी।
उन्होंने इसे अपने खिलाफ राजनीतिक साजिश करार दिया। ढुल्लू महतो ने पहले महिला से अपनी पहचान की बात से इंकार भी किया, लेकिन बाद में महिला ने ढुल्लू महतो के साथ अपने कुछ फोटो भी मीडिया को उपलब्ध कराई। बाद में ढुल्लू महतो ने कहा कि वह पार्टी कार्यकर्त्ता है और इस नाते कुछ कार्यक्रमों में उससे मुलाकात हुई है। महिला उनके एक राजनीतिक प्रतिद्वंदी और गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय के साथ मिलकर साजिश कर रही है,इसलिए पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनपर आरोप लगाने वाली महिला का सांसद रवींद्र कुमार पांडेय समेत अन्य लोगों के साथ नाजायज संबंध है, इसे लेकर वह साक्ष्य एकत्रित कर रहे है। ढुल्लू महतो ने कहा कि यह महिला पैसे लेकर किसी पर भी आरोप लगा सकती है।