दिवाली की रात राजधानी में हुआ बड़ा बलवा, लड़ाई में तीन गंभीर, रातों – रात बढ़ाई गई पुलिस बल
यह घटना रूद्री थानांतर्गत हटकेश्वर वार्ड की है। पुलिस ने बताया कि युवक दीपक (27) पिता मुकुंद साहू दीपावली त्यौहार मनाने के लिए अपने पत्नी के साथ ग्राम बड़े गौर (चारामा) गया हुआ था। पत्नी को ससुराल में छोड़ने के बाद वह विंध्यवासनी वार्ड स्थित अपने मामा के घर आ गया। यहां मंगलवार-बुधवार की देर रात करीब 2 बजे वह अपने बाइक क्रमांक-सीजी-05-एजी-2546 में सवार होकर रूद्री डैम पहुंचा और 40 फीट की ऊंचाई से छलांग लगा दी।मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन इलाकों में ‘ क्यार Cyclone’ का दिखेगा असर
इस घटना में अधिक मात्रा में रक्तश्राव होने से उसकी दीपक की मौत हो गई। सुबह जब मार्निंगवाक के दौरान लोगों ने डेम में शव को देखकर तत्काल इसकी सूचना रूद्री पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को से लेते हुए टीआई भावेश शेंडे अपने मातहत कर्मचारियों के साथ घटना स्थल पहुंचे और आसपास के क्षेत्रों की जांच-पड़ताल की। पुलिस द्वारा काफी कोशिशों के बाद भी जब शव की शिनाख्त नहीें हुई, तब युवक का फोटो सोशल मीडिया में वायरल किया गया। इसके बाद उसकी शिनाख्त हाटकेश्वर वार्ड निवासी दीपक के रूप में हुई। बहरहाल पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनोंं को सौंप दिया है।
वर्जन
युवक ने आत्महत्या क्यो किया, इसकी बारिकी से जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
भावेश शेंडे, प्रभारी रूद्री थाना
युवक ने आत्महत्या क्यो किया, इसकी बारिकी से जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
भावेश शेंडे, प्रभारी रूद्री थाना
Click & Read More Chhattisgarh News.