यह भी पढ़ें
भाजपा पार्षद के घर चोरों ने बोला धावा, लाखों के नकदी-गहने लेकर हुए फरार, CCTV फुटेज में दिखी काली करतूत
वार्डवासी होमेन्द्र बघेल, धनेश नवरंग, गोविंद साहू, मनीष साहू ने बताया कि बस्ती में उमंग मंच बना हुआ है, यह वार्ड का ह्रदय स्थल भी है, जहां बरसाती पानी की निकासी की सुविधा नहीं है। इसी तरह शीतला माता मंदिर गली में नाली की समस्या बनी हुई है। इस क्षेत्र में जो नाली बना हुआ हैं, वह बजबजा रही है। पानी ओवरफलो होकर सड़क में जाम हो जाता है। वार्डवासी साई राम, यास्मिन, दुलारी बाई, दीपा, अमेरिका बाई पटेल, सावित्री बाई ने बताया कि शीतला मंदिर, आंगनबाड़ी और प्राथमिक शाला होने के बावजूद यहां नगर निगम की ओर से निकासी व्यवस्था अब तक नहीं बनाया गया। वार्डवासियों ने इसकी शिकायत पार्षद से भी की, लेकिन नतीजा सिफर रहा। यह भी पढ़ें
Atmanand School : शिक्षा मंदिर में हो रहा भ्रष्टाचार, एडमिशन के लिए प्रिंसिपल ने लिया घुस, शिकायत के बाद हुआ ट्रांसफर
भाजा अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश मंत्री रेश्मा शेख ने कहा कि वार्डवासियों द्वारा बार-बार नगर निगम पहुंचकर पानी निकासी की मांग की जा रही है, लेकिन निगम प्रशासन उदासीन है। इससे आक्रोशित वार्डवासियों ने 28 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे। यह भी पढ़ें