धमतरी

घर खेलने आई बच्ची के साथ बड़े पापा ने दरवाजा बंद कर की घिनौनी हरकत, फास्ट ट्रैक कोर्ट में मिली सजा

CG Crime News : घर के खेलने के लिए आई भतीजी के साथ बलात्संग करने का प्रयास करने वाले बड़े पापा को फास्ट ट्रेक कोर्ट ने 20 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।

धमतरीJul 05, 2023 / 06:13 pm

Kanakdurga jha

घर खेलने आई बच्ची के साथ बड़े पापा ने दरवाजा बंद कर की घिनौनी हरकत, फास्ट ट्रैक कोर्ट में मिली सजा

CG Crime News : घर के खेलने के लिए आई भतीजी के साथ बलात्संग करने का प्रयास करने वाले बड़े पापा को फास्ट ट्रेक कोर्ट ने 20 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही उन्हें अर्थदंड से भी दंडित किया गया।
न्यायालयीन सूत्रों के अनुसार यह मामला मगरलोड ब्लाक के भैंसमुंडी का है। बताया गया है कि गांव में 12 वर्ष से कम आयु की पीडि़त बीते साल 13 मार्च 2022 को दोपहर साढ़े 12 बजे अपने बड़े पापा के घर पर खेलने के लिए गई थी। (crime news in hindi) इस बीच अभियुक्त बड़े पापा हरिशचन्द्र साहू (46) अपने कमरे का दरवाजा बंद कर उसके साथ बलात्संग करने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें

शादीशुदा युवक का चल रहा था अफेयर, जब दूसरे लड़के ने सुनी प्रेम कहानी तो दिनदहाड़े कर दी हत्या, फैली सनसनी

पीडि़ता ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी, जिसके बाद प्रार्थिया ने सीधे मगरलोड थाना पहुंचकर इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई। (cg news) मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अभियुक्त हरिशचन्द्र साहू के खिलाफ धारा 376 क-ख भादवि एवं धारा 06 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के तहत जुर्म दर्ज किया गया। पीडिता की मेडिकल जांच कराया गया। (cg crime news) आवश्यक साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस ने केस डायरी न्यायालय में पेश किया गया, जहां मामले की सुनवाई अपर सत्र न्यायालय (फास्ट ट्रेक कोर्ट/पॉक्सो) में चली। (crime news) विशेष न्यायाधीश पंकज कुमार जैन ने मामले में सारे सबूतों को देखने और गवाहों को सुनने के बाद अभियुक्त हरिशचन्द्र साहू को दोषसिद्ध करार दिया।
यह भी पढ़ें

CG Assembly Election 2023 : सड़कों की बदहाली से लोग हो रहे परेशान, ग्रामीण बोले – बस चुनाव के समय करते है बड़े-बड़े वादे

इसके बाद फास्ट ट्रेक कोर्ट ने अभियुक्त हरिशचन्द्र साहू को पाक्सो एक्ट की धारा 06 के तहत 20 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा सुनाई। साथ ही एक हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया गया। अर्थदंड की राशि जमा नहीं कराने पर उसे 6 माह अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। (dhamtari crime news) इस मामले में शासन की ओर से अपर लोक अभियोजक मोहित देवांगन ने पैरवी की।

Hindi News / Dhamtari / घर खेलने आई बच्ची के साथ बड़े पापा ने दरवाजा बंद कर की घिनौनी हरकत, फास्ट ट्रैक कोर्ट में मिली सजा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.