यह भी पढ़ें
CG Election 2023 : भाजपा-कांग्रेस में बैठकों का दौर शुरू , दोनों पार्टियों ने तैयार की अपनी चुनावी रणनीतियां
यह सड़क हादसा बुधवार की देर शाम करीब 6 बजे का है। बताया गया है कि ग्राम छुही निवासी युवक जगन्नाथ ध्रुव (25) अपनी बाइक क्रमांक सीजी 05 एन-7588 से किसी काम से ग्राम सलोनी गया था। काम निपटाने के बाद वह वापस गांव लौट रहा था, (chhattisgarh news) तभी रेत भरकर जा रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक को छोड़कर चालक और परिचालक भाग गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और रेत परिवहन में लगे वाहनों के खिलाफ आक्रोश जताने लगे। (chhattisgarh news today) यही नहीं जिस ट्रक ने युवक जगन्नाथ ध्रुव को रौंदा था, उस गाड़ी को ही ग्रामीणों ने आग लगा दी। समाचार लिखे जाने समय तक मौके पर तनाव की स्थिति है। यह भी पढ़ें