CG News: अलग-अलग श्रेणियों में दिया पुरस्कार
CG News: इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव और ग्राम पंचायत सचिव मदन सिंह भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि पंचायतों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय द्वारा विभिन्न श्रेणियों में हर साल पुरस्कार दिया जाता है। इस साल ये पुरस्कार कुल 15 राज्यों की 45 पंचायतों व संस्थाओं को दिए गए। इसी के तहत दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सतत विकास पुरस्कार 27 पंचायतों को प्राप्त हुआ है। इनमें धमतरी जिले के वनांचल नगरी विकासखण्ड का ग्राम पंचायत हरदीभाठा शामिल है। ये पुरस्कार कुल 9 विषयों के तहत दिया जाता है, जिनमें गरीबी मुक्त एवं उन्नत आजीविका युक्त पंचायत, स्वस्थ पंचायत, बाल हितैषी पंचायत, जल पर्याप्त पंचायत, स्वच्छ एवं हरित पंचायत, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा युक्त पंचायत, सामाजिक रूप से न्यायसंगत एवं सामाजिक रूप से संरक्षित पंचायत, सुशासन युक्त पंचायत और महिला हितैषी पंचायत शामिल हैं। ग्राम पंचायत हरदीभाठा को सामाजिक रूप से न्यायसंगत एवं सामाजिक रूप से संरक्षित पंचायत की श्रेणी में पुरस्कृत किया गया है। ग्राम पंचायत को 50 लाख रुपए पुरस्कार की राशि भी प्रदान की गई।
साढ़े चार सौं हितग्राहियों का बना राशन कार्ड
इस ग्राम पंचायत की प्रमुख उपलब्धियों में ग्राम पंचायत हरदीभाठा में सभी पात्र साढ़े चार सौ हितग्राहियों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया। इसके साथ सभी पात्र 184 लाभार्थियों को पेंशन, सभी पात्र 178 लाभार्थियों को पीएम आवास, आंगनबाड़ी में सभी 101 पात्र बच्चों को पंजीकृत कराया गया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत की आंगनबाड़ी में सभी पात्र गर्भवती महिलाओं को गर्म पका पौष्टिक भोजन और सभी पात्र 14 महिलाओं को मातृत्व वंदना योजना के तहत लाभान्वित किया गया। बता दें कि 1361 जनसंख्या वाली ग्राम पंचायत हरदीभाठा में 14 वार्ड हैं।