धमतरी

CG News: रात के अंधेरे में चल रहा ये अवैध कारोबार, NGT के नियमों की उड़ रही धज्जियां, फेल हुआ सिस्टम

CG News: धमतरी महानदी में अवैध रेत उत्खनन का खेल दिनरात चल रहा है। नियमत: तीन खदानों को ही एनओसी मिली है, लेकिन 30 से अधिक घाटों से रेत की निकासी की जा रही है।

धमतरीDec 22, 2024 / 04:06 pm

Shradha Jaiswal

CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी महानदी में अवैध रेत उत्खनन का खेल दिनरात चल रहा है। नियमत: तीन खदानों को ही एनओसी मिली है, लेकिन 30 से अधिक घाटों से रेत की निकासी की जा रही है। रेत माफियाओं की दिलेरी इतनी बढ़ गई कि रात में भी चेन माउंटेन से उत्खनन किया जा रहा और रातभर खदानों से गाड़ियां निकल रही।
बीती रात अछोटा पुल में रेत भरे ट्रैक्टर ट्राली को हाइवा ने टक्कर मार दी। घटना में बंजारी के मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। अवैध उतनन को लेकर बंजारी सरपंच ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें

CG News: रायपुर के साइंस कॉलेज में होगा सैन्य प्रदर्शनी का आयोजन, लोगों में बना गजब का उत्साह…

CG News: मजदूर की मौत

दिनदहाड़े ट्रैक्टरों से रेत की चोरी हो रही और इधर रातभर एनजीटी के नियमों के विरूद्ध चेन माउंटेन से उत्खनन किया जा रहा। अवैध उत्खनन, परिवहन और रेत चोरी को लेकर जिला प्रशासन सहित खनिज विभाग भी मौन है। बीती रात अछोटा पुल के ऊपर रेत भरी ट्रेक्टर खराब हो गई। बंजारी निवासी मजदूर चंद्रकांत यादव (24) पिता बल्लू यादव मैकेनिक को बेयरिंग बदलने के लिए टार्च दिखा रहा था।
इसी दौरान ओवरस्पीड हाइवा ने ट्राली को टक्कर मार दी, जिसमें दबने से चंद्रकांत की मौत हो गई। घटना में अछोटा पुल की रेलिंग भी कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है। कुछ महीने पहले ही यहां रेलिंग सुधार का काम हुआ था।

नेताओं की एंट्री से बिगड़ गए हालात

रेत खदान संचालन में पंचायत सिर्फ एनओसी देने तक ही सिमट गया है। पंचायतों को मोहरा बनाकर रेत माफिया और अनेक सफेदपोश नेता ही खदानों का संचालन कर रहे। पूर्व में खदानों में निर्धारित घन मीटर तक ही उत्खनन किया जाता था। जब से माफिया और नेताओं की एंट्री हुई है तब से हालात बिगड़ गए हैं।
निर्धारित एरिया से कई गुना ज्यादा उत्खनन किया जा रहा। नियमों को लेकर किसी तरह का भी पालन नहीं हो रहा। जिम्मेदार भी अपने आपको को मजबूर बताते हैं। यही वजह है कि लगातार अखबारों में खबर प्रकाशित होने के बाद भी जिला प्रशासन और खनिज विभाग अवैध उत्खनन और परिवहन पर कार्रवाई नहीं कर रही।

संबंधित विषय:

Hindi News / Dhamtari / CG News: रात के अंधेरे में चल रहा ये अवैध कारोबार, NGT के नियमों की उड़ रही धज्जियां, फेल हुआ सिस्टम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.