धमतरी

CG News: 95 घरों में नहीं होगी बिजली की सप्लाई, विभाग ने लिए यह बड़ा फैंसला

CG News: बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। बताया गया कि अब तक 95 लोगों के घरों का बिजली कनेक्शन काटा गया है। इनकी बकाया राशि 17 लाख है।

धमतरीNov 25, 2024 / 01:25 pm

Love Sonkar

CG News

CG News: बकाया बिजली बिल की रिकवरी के लिए विभागीय अधिकारियों को मशक्कत करना पड़ रहा है। अभियान चलाने के बाद भी लोग बकाया बिजली बिल जमा कराने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। ऐसे में अब बकायादारों के घरों के बिजली कनेक्शन को विच्छेद करने की कार्रवाई की जा रही है। बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार धमतरी शहर में बिजली उपभोक्ताओं की कुल संख्या 28 हजार 600 है। इनमें से 20 हजार 803 उपभोक्ताओं ने तय समय पर बिजली बिल का भुगतान किया है। जबकि 7 हजार 797 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होंने पिछले 2 माह से बिजली बिल का भुगतान ही नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: Pm Surya Ghar Yojana: सूर्य घर योजना से रोशन हो रहे घर, 300 यूनिट तक मिल रहा मुफ्त बिजली, जल्दी करें पंजीयन

विभाग को इन उपभोक्ताओं से 2 करोड़ 10 लाख रूपए की रिकवरी करना है। नियमानुसार इन उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिल भुगतान के लिए सूचना दी गई। इसके बाद अब बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। बताया गया कि अब तक 95 लोगों के घरों का बिजली कनेक्शन काटा गया है। इनकी बकाया राशि 17 लाख है। इधर कार्रवाई के बाद 400 लोगों ने बकाया बिल जमा कराया है।
इनसे विभाग ने 41 लाख रूपए की रिकवरी की है। शासन की योजना के तहत 400 यूनिट बिजली खपत तक उपभोक्ताओं को छूट का लाभ मिलता है। इसमें 6 महीने से बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को अब डिफाल्टर की श्रेणी में रखा गया है। बताया गया कि 28600 में से 26000 ही छूट के लिए पात्र पाए गए हैं। जबकि करीब 2600 उपभोक्ता बकाया बिल का भुगतान नहीं करने से छूट के लाभ से वंचित हो गए हैं।

मोर बिजली एप का करें इस्तेमाल

सीएसईबी शहरी क्षेत्र के एई भरत सिन्हा ने बताया कि उपभोक्ताओं को सुविधा प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा मोर बिजली एप भी शुरू किया गया है। इस एप को डाउनलोड कर कोई भी उपभोक्ता अपने रजिस्टर्ड नंबर से बिजली बिल की पूरी जानकारी निकाल सकता है। साथ ही इसमें ऑनलाइन भुगतान, शिकायत दर्ज कराने समेत कई तरह की सुविधा दी गई है। लोगों से इस एप का इस्तेमाल कर लाभ उठाने की भी अपील कर रहे हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Dhamtari / CG News: 95 घरों में नहीं होगी बिजली की सप्लाई, विभाग ने लिए यह बड़ा फैंसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.